newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani Raised Questions : स्मृति ईरानी ने बताई कांग्रेस की सभ्यता, आस्था को लेकर राहुल गांधी पर उठाए सवाल

Smriti Irani Raised Questions : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केरल में जिस कांग्रेस कार्यकर्ता ने सनातन धर्म को चुनौती देते हुए चौराहे पर गाय माता का गला काट दिया राहुल गांधी ने उसको अपनी पदयात्रा में शामिल किया, उसकी पीठ थपथपाई और उसके साथ फोटो भी खिंचाई, यही आपकी आस्था है।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने एक सवाल के जवाब में विपक्षी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस की सभ्यता गिना डाली। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को वायनाड से नामांकन के बाद अमेठी छोड़ने और रायबरेली से पर्चा भरने पर भी घेरा।

प्रियंका गांधी के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सभ्यता अलग है पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं, कौन सी सभ्यता? अमेठी में पीएम मोदी ने चार लाख परिवारों को शौचालय बनवाकर दिए। अगर एक परिवार में चार लोगों को जोड़ा जाए तो 16 लाख की आबादी खुले में शौच कर रही थी, क्या ये कांग्रेस की सभ्यता है। अमेठी में डेढ़ लाख परिवारों के पास बिजली कनेक्शन नहीं था, लोगों को अंधेरे में रखना ही गांधी परिवार की सभ्यता है। साढ़े तीन लाख लोगों के घरों में पानी का कनेक्शन नहीं था, लोगों को प्यासा मारना ही गांधी खानदान की सभ्यता है। मोदी जी ने पिछले पांच सालों में गरीबों के लिए एक लाख 14 हजार आवास बनवाए, क्या गरीबों को बेघर रखना ही कांग्रेस की सभ्यता है। अमेठी में किसी को किडनी संबंधी बीमारी हो तो इलाज के लिए लखनऊ जाना पड़ता था मगर अब मोदी जी ने यहां डायलिसिस सेंटर बनवा दिया है, बीमारी से लोगों को मारना ही कांग्रेस की सभ्यता है।

स्मृति ने समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि साल 2016 में जब यूपी में अखिलेश सरकार थी तो भागवत के आयोजन तक के लिए परमीशन लेनी पड़ती थी। यहीं अमेठी में हनुमान जी की मूर्ति को पानी में बहा दिया गया था। ऐसा करने वाला नईम नाम का व्यक्ति है जो पहले कांग्रेस में था अब सपा में है। राहुल गांधी की आस्था पर सवाल उठाते हुए स्मृति ने कहा कि जैसे रायबरेली में नामांकन से पहले लोगों को इकट्ठा करके पूजा की तो वायनाड में ऐसा क्यों नहीं किया? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केरल में जिस कांग्रेस कार्यकर्ता ने सनातन धर्म को चुनौती देते हुए चौराहे पर गाय माता का गला काट दिया राहुल गांधी ने उसको अपनी पदयात्रा में शामिल किया, उसकी पीठ थपथपाई और उसके साथ फोटो भी खिंचाई, यही आपकी आस्था है।