newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia: ‘तो दिल्ली की सड़कों पर तलवारें.. मनीष सिसोदिया ने जेल के भीतर से लिखा लेटर, केजरीवाल ने किया शेयर

Manish Sisodia: केजरीवाल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। इस खत में पीएम मोदी टार्गेट किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली की शिक्षा नीति की तारीफ जैसे बातें शामिल हैं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाले में बुरी तरह फंसे आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल के भीतर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल के भीतर से एक खत लिखा है। केजरीवाल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। इस खत में पीएम मोदी टार्गेट किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली की शिक्षा नीति की तारीफ जैसे बातें शामिल हैं।

इस खत में मनीष सिसोदिया ने क्या लिखा-

अगर, हर गरीब को मिली किताब तो, नफरत की ओधी कौन फैलाएगा। सबके हाथों को मिल गया काम, तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा। अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा  अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ : तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा। पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा || अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा। अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा। अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, तो वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा। अगर पढ़ गया एक एक गरीब का बच्चा, तो  चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा | दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शेखनाद पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा। जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रूक नहीं पाएगा, अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा गिर जाएगा।