newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Murder: पाकिस्तान में एक और भारत विरोधी की हत्या की चर्चा, मुल्ला बाहौर ने कुलभूषण जाधव को अगवा कर आईएसआई को सौंपा था

पाकिस्तान में लगातार भारत विरोधी तत्वों की हत्या हो रही है। इसी महीने की शुरुआत में कराची में कैसर फारुख नाम के आतंकवादी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सितंबर में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के दाहिने हाथ अबु कासिम को रावलकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक और भारत विरोधी की हत्या की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज है। तमाम ट्विटर हैंडल्स पर ये खबर आ रही है कि आईएसआई के एजेंट मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज उर्फ महद उर्फ अब्दुल लतीफ को कुछ अज्ञात लोगों ने बलोचिस्तान के केच इलाके में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। मुल्ला बाहौर के बारे में बताया जा रहा है कि उसने ही ईरान से कुलभूषण जाधव को अगवा किया था और फिर उसे आईएसआई को सौंपा। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को भारत का जासूस होने का आरोप लगाकर जेल में बंद कर रखा है। कुलभूषण जाधव बिजनेस करते थे और भारतीय नौसेना से रिटायर थे।

kulbhushan jadhav
कुलभूषण जाधव अभी पाकिस्तान की जेल में कैद हैं।

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ भारत ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दस्तक दी थी। वहां से कुलभूषण की मौत की सजा पर रोक लगाई गई। अब भी कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में कैद है। पाकिस्तान में लगातार भारत विरोधी तत्वों की हत्या हो रही है। इसी महीने की शुरुआत में कराची में कैसर फारुख नाम के आतंकवादी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सितंबर में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के दाहिने हाथ अबु कासिम को पीओके के रावलकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार गिराया था।

firing 1

खालिस्तान कमांडो फोर्स का दुर्दांत आतंकी और भारत में मोस्ट वांटेड परमजीत सिंह पंजवड़ की भी पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी। उसके अलावा पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप आतंकी बशीर मीर उर्फ इम्तियाज आलम और जैश का खूंखार आतंकी जहूर मिस्त्री की भी हत्या हुई थी। जहूर मिस्त्री कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल था। पाकिस्तान के अलावा कनाडा में भी भारत विरोधी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और कुछ अन्य की हत्या हो चुकी है। हर मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। निज्जर की हत्या के मामले में तो कनाडा और भारत के संबंध भी बिगड़ चुके हैं।