newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi On RSS: राहुल गांधी के बिगड़े बोल, आरएसएस को बताया 21वीं सदी का कौरव, देखिए कैसे भड़के यूजर्स

बयान देते देते राहुल ये भी बोले कि पांडवों के साथ हर धर्म के लोग थे। जबकि, हकीकत ये है कि उस वक्त सिर्फ सनातन धर्म ही था। राहुल ने आगे कहा कि पांडवों ने डर और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। ये मेरा नहीं, उनका नारा है।

कुरुक्षेत्र। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी के बोल सोमवार को बिगड़ गए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS और बीजेपी को कौरव बता दिया। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लेकर चलते हैं और शाखा लगाते हैं। इनके पीछे देश के 2-3 अरबपति खड़े हैं। राहुल के इस बयान पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। एक यूजर ने तो जवाहरलाल नेहरू की खाकी हाफ पैंट पहने फोटो तक पोस्ट कर दी। राहुल ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं। नोटबंदी, गलत जीएसटी पर नरेंद्र मोदी ने साइन किया, लेकिन मोदी जी का हाथ इन्हीं अरबपतियों ने चलाया। उन्होंने कहा कि उस समय के अरबपति पांडवों के साथ खड़े थे क्या? नहीं, क्योंकि अगर खड़े होते, तो वो जंगल में होते।

rahul gandhi

राहुल ने आगे कहा कि महाभारत में उस समय की लड़ाई आज भी है। अर्जुन, भीम ये लोग कौन थे। ये लोग तपस्या करते थे। क्या पांडवों ने कभी गलत किया। कभी नोटबंदी की। गलत जीएसटी लागू की क्या। क्योंकि वो जानते थे कि ये सब चोरी करने का गलत तरीका है। बयान देते देते राहुल ये भी बोले कि पांडवों के साथ हर धर्म के लोग थे। जबकि, हकीकत ये है कि उस वक्त सिर्फ सनातन धर्म ही था। राहुल ने आगे कहा कि पांडवों ने डर और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। ये मेरा नहीं, उनका नारा है। ये देश तपस्वियों का है। राहुल ने फिर आरएसएस पर हमला बोला और कहा कि आरएसएस वाले कभी हर-हर महादेव नहीं कहते। क्योंकि शिवजी तपस्वी थे। राम-राम, जय सिया राम कभी नहीं कहते। इन्होंने सीता जी को बाहर निकाल फेंक दिया।

राहुल गांधी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर फटकार लगा दी। यूजर्स ने किस तरह अपना गुस्सा निकाला, ये आप नीचे दिए ट्वीट्स देखकर जान सकते हैं।