newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swami Slammed: महंगाई पर ट्वीट करके फंसे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बीजेपी में थे। यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाकर सपा में चले गए थे। सपा ने स्वामी प्रसाद को टिकट दिया था, लेकिन वो हार गए थे।

नई दिल्ली। एक तरफ महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दल संसद में केंद्र की मोदी सरकार को बुधवार को घेरते दिखे। वे हाथ में दही और छाछ लेकर लोकसभा में प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को ट्वीट करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्विटर पर ही जमकर खरी-खोटी सुना दी। स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बीजेपी में थे। यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वो बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाकर सपा में चले गए थे। सपा ने स्वामी प्रसाद को टिकट दिया था, लेकिन वो हार गए थे। स्वामी की बेटी संघमित्रा बीजेपी की सांसद हैं।

parliament inflation uproar

अब आपको बताते हैं कि स्वामी प्रसाद पर सोशल मीडिया यूजर्स किस ट्वीट के मसले पर नाराज हो गए। स्वामी प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘मट्ठा दही, गेहूं चावल का, बड़ा बेतहाशा दाम। बच्चों से छिना दूध का निवाला, जनता परेशान। मोदी जी की जीएसटी, जनता का बन गया काल।’ तमाम लोगों ने स्वामी प्रसाद को इस पर आड़े हाथ ले लिया। लोगों ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई और सवाल किया कि जब वो बीजेपी में थे, तब तो इस मसले पर कभी कुछ नहीं बोले। कुल मिलाकर सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बोलती बंद करा दी।

एक यूजर ने लिखा कि बर्तन लेकर खुला खरीदने जाओ तो जीएसटी नहीं देनी होगी। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जीएसटी का विरोध करना हो, तो पहले विधायक वाली पेंशन छोड़ दो। इसी तरह एक ने लिखा कि 2024 तक बीजेपी के खिलाफ खूब ट्वीट करते रहिए फिर ये सब मिटाने होंगे क्योंकि आखिरकार शामिल तो बीजेपी में ही होना है। जबकि, एक अन्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर रिप्लाई किया कि विषय का पता न हो तो फजीहत कराने से बचना चाहिए। आप यूजर्स के कमेंट ऊपर स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट के रिप्लाई में जाकर देख सकते हैं।