newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Social Media Users Took A Jibe At Akhilesh Yadav : 100 लाओ, सरकार बनाओ वाली पोस्ट पर अखिलेश यादव को सोशल मीडिया यूजर्स ने लपेटा

Social Media Users Took A Jibe At Akhilesh Yadav : बीजेपी पर निशाना साधने का अखिलेश यादव का दांव उल्टा पड़ गया है। अखिलेश यादव खुद ही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं और यूजर्स समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की इस पोस्ट पर तरह-तरह के तंज कसते हुए कमेंट कर रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अंतर्कलह की खबरों के बीच आज समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मानसून ऑफर-100 लाओ, सरकार बनाओ। वैसे तो अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के जरिए बीजेपी को निशाने पर लेने का प्रयास किया मगर उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। अखिलेश यादव खुद ही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं और यूजर्स समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की इस पोस्ट पर तरह-तरह के तंज कसते हुए कमेंट कर रहे हैं।

जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अखिलेश यादव की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके मानसून ऑफर के बदले में उनको ग्रीष्मकालीन ऑफर दिया है। जितेंद्र ने लिखा ग्रीष्मकालीन ऑफर : अपने पिता को स्टेज से धक्का दो, उनके हाथ से माइक छीनो और सरकार बनाओ। इसके साथ ही जितेंद्र ने इस पुरानी घटना का वीडियो भी शेयर किया है।

वहीं यति शर्मा नाम की एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि 100 लाने के चक्कर में सपा के 18 सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं, कहीं चले ना जाएं चाचा के साथ। 5 साल तक रोज मोदी सरकार गिराने के ट्वीट करते रहो थोड़ा दर्द से आराम मिलेगा। यति ने अपने एक और रिप्लाई में लिखा, अखलेश भैया मेरे संपर्क में भी 50 एमएलए हैं मुझे मुखमंत्री बनना है।

वहीं सुधीर मिश्रा नाम के यूजर ने पोस्ट किया सुना है चाचा 20 सांसद लेकर उपमुख्यमंत्री बनने की तैयारी में हैं, वैसे मानसून ऑफर चल रहा है, हो सकता है। रेखा चौबे ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अखिलेश को जवाब दिया है कि पुराना ऑफर : बाप को धक्का दो, सरकार बनाओ।

मोनू कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट में लिखा, मनसून ऑफर : 2 करोड़ की घड़ी जो अपनी शादी में देगा उसके दरवाजे पर पत्तल चाटने के लिए भी तैयार है टोटी! वहीं बालियान नाम के यूजर ने अखिलेश को सलाह दी, अपनों पे ध्यान रखिए, कुछ सांसद हज़म नहीं हो पा रहे हैं।