
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अंतर्कलह की खबरों के बीच आज समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मानसून ऑफर-100 लाओ, सरकार बनाओ। वैसे तो अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के जरिए बीजेपी को निशाने पर लेने का प्रयास किया मगर उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। अखिलेश यादव खुद ही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं और यूजर्स समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की इस पोस्ट पर तरह-तरह के तंज कसते हुए कमेंट कर रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन ऑफर ::अपने पिता को स्टेज से धक्का दो उनके हाथ से माइक छीनो और सरकार बनाओ pic.twitter.com/MScry3juTv
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 18, 2024
जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अखिलेश यादव की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके मानसून ऑफर के बदले में उनको ग्रीष्मकालीन ऑफर दिया है। जितेंद्र ने लिखा ग्रीष्मकालीन ऑफर : अपने पिता को स्टेज से धक्का दो, उनके हाथ से माइक छीनो और सरकार बनाओ। इसके साथ ही जितेंद्र ने इस पुरानी घटना का वीडियो भी शेयर किया है।
अखलेश भैया मेरे संपर्क में भी 50 MLA है मुझे मुखमंत्री बनना है 😂🤓
— Yati Sharma (@yati_Official1) July 18, 2024
वहीं यति शर्मा नाम की एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि 100 लाने के चक्कर में सपा के 18 सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं, कहीं चले ना जाएं चाचा के साथ। 5 साल तक रोज मोदी सरकार गिराने के ट्वीट करते रहो थोड़ा दर्द से आराम मिलेगा। यति ने अपने एक और रिप्लाई में लिखा, अखलेश भैया मेरे संपर्क में भी 50 एमएलए हैं मुझे मुखमंत्री बनना है।
सुना है चाचा 20 सांसद लेकर उपमुख्यमंत्री बनने की तैयारी में हैं, वैसे मानसून ऑफर चल रहा है.. हो सकता है।
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) July 18, 2024
वहीं सुधीर मिश्रा नाम के यूजर ने पोस्ट किया सुना है चाचा 20 सांसद लेकर उपमुख्यमंत्री बनने की तैयारी में हैं, वैसे मानसून ऑफर चल रहा है, हो सकता है। रेखा चौबे ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अखिलेश को जवाब दिया है कि पुराना ऑफर : बाप को धक्का दो, सरकार बनाओ।
पुराना ऑफर: ….
बाप को धक्का दो ,सरकार बनाओ— रेखा चौबे (मोदी का परिवार) (@_Tiwari__) July 18, 2024
मोनू कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट में लिखा, मनसून ऑफर : 2 करोड़ की घड़ी जो अपनी शादी में देगा उसके दरवाजे पर पत्तल चाटने के लिए भी तैयार है टोटी! वहीं बालियान नाम के यूजर ने अखिलेश को सलाह दी, अपनों पे ध्यान रखिए, कुछ सांसद हज़म नहीं हो पा रहे हैं।
अपनों पे ध्यान रखिए, कुछ सांसद हज़म नहीं हो पा रहे है।
— Baliyan (@Baliyan_x) July 18, 2024