नई दिल्ली। बागेश्वर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री आज कल सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। वैसे तो धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा को लोगों का पुरजोर समर्थन मिल रहा है मगर झांसी में इस यात्रा के दौरान उनके साथ एक अप्रत्याशित घटना हो गई। भीड़ में से किसी ने धीरेंद्र शास्त्री की तरफ मोबाइल फेंक दिया जो उनके गाल में आकर लगा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि फूलों के साथ किसी ने हमको मोबाइल फेंककर मारा है।
JHANSI : बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला
यात्रा में फूलों के साथ फेंका मोबाइल#Jhasi @dmjhansi1 @bageshwardham pic.twitter.com/8q1ti8hZuJ
— News1India (@News1IndiaTweet) November 26, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि धीरेंद्र शास्त्री पदयात्रा के दौरान जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी कहीं से अचानक एक मोबाइल उनके गाल पर आकर लगा। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि कोई भक्त धीरेंद्र शास्त्री पर फूल फेंक रहा था उसी दौरान उसके हाथ से मोबाइल छूट गया। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन द ग्रेट खली, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं। इस दौरान संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री को गुरु जी कहते हुए अपना छोटा भाई बताया।
Sanjay Dutt attends Hindu Unity Yatra of Acharya Dhirendra Shastri in Uttar Pradesh.
He walked for 2 kms with saffron flag. He promised to keep supporting Dhirenda Shastri.
pic.twitter.com/AYKZnD2801— News Arena India (@NewsArenaIndia) November 25, 2024
संजय ने कहा कि मैं हमेशा गुरु जी के साथ हूं और अगर ये कहेंगे तो मैं इनके साथ ‘ऊपर’ भी चलूंगा। पदयात्रा के दौरान संजय दत्त अपना एक धीरेंद्र शास्त्री के कंधे पर हाथ और दूसरे हाथ से उनका हाथ थामे चलते दिखे। सनातन धर्म को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं से एक होने का आह्वान करते हुए 160 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने इस पदयात्रा में ‘जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई’ का नारा दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की थी। आज उनकी पदयात्रा झांसी पहुंच चुकी है। 29 नवंबर को ओरछा धाम में इस पदयात्रा का समापन होगा।