newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Someone Threw Mobile Phone At Dhirendra Shastri Of Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पर किसी ने मोबाइल फेंका मोबाइल, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान हुई घटना

Someone Threw Mobile Phone At Dhirendra Shastri Of Bageshwar Dham : धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि फूलों के साथ किसी ने हमको मोबाइल फेंककर मारा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि कोई भक्त धीरेंद्र शास्त्री पर फूल फेंक रहा था उसी दौरान उसके हाथ से मोबाइल छूट गया।

नई दिल्ली। बागेश्वर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री आज कल सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। वैसे तो धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा को लोगों का पुरजोर समर्थन मिल रहा है मगर झांसी में इस यात्रा के दौरान उनके साथ एक अप्रत्याशित घटना हो गई। भीड़ में से किसी ने धीरेंद्र शास्त्री की तरफ मोबाइल फेंक दिया जो उनके गाल में आकर लगा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि फूलों के साथ किसी ने हमको मोबाइल फेंककर मारा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि धीरेंद्र शास्त्री पदयात्रा के दौरान जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी कहीं से अचानक एक मोबाइल उनके गाल पर आकर लगा। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि कोई भक्त धीरेंद्र शास्त्री पर फूल फेंक रहा था उसी दौरान उसके हाथ से मोबाइल छूट गया। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन द ग्रेट खली, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं। इस दौरान संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री को गुरु जी कहते हुए अपना छोटा भाई बताया।

संजय ने कहा कि मैं हमेशा गुरु जी के साथ हूं और अगर ये कहेंगे तो मैं इनके साथ ‘ऊपर’ भी चलूंगा। पदयात्रा के दौरान संजय दत्त अपना एक धीरेंद्र शास्त्री के कंधे पर हाथ और दूसरे हाथ से उनका हाथ थामे चलते दिखे। सनातन धर्म को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं से एक होने का आह्वान करते हुए 160 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने इस पदयात्रा में ‘जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई’ का नारा दिया है।  धीरेंद्र शास्त्री ने 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की थी। आज उनकी पदयात्रा झांसी पहुंच चुकी है। 29 नवंबर को ओरछा धाम में इस पदयात्रा का समापन होगा।