नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के प्रस्तावों पर चर्चा और आम राय बनाने के लिए गठित की गई जेपीसी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल और सदस्य तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी आज बहुत ही गर्मजोशी के साथ संसद भवन परिसर में एक-दूसरे से मिले। इस दौरान जगदंबिका पाल ने कल्याण बनर्जी को जेपीसी की बैठक के बारे में जानकारी दी कि 28 नवंबर को होने वाली बैठक अब 27 नवंबर यानी कल होगी तो बनर्जी ने कहा कि आप जो कहोगे वैसा होगा। इसके बाद दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकड़कर हंसने लगे तभी कल्याण बनर्जी ने पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए कहा ये तो वायरल हो जाएगा, यही तो न्यूज़ है।
#WATCH | | Waqf JPC Chairperson and BJP MP Jagdambika Pal and TMC MP Kalyan Banerjee interacted in the Parliament premises earlier today. pic.twitter.com/7gKMb26j8x
— ANI (@ANI) November 26, 2024
आपको बता दें कि पिछले दिनों टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर जेपीसी की बैठक के दौरान अध्यक्ष जगदंबिका पाल के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा था। पिछले महीने जेपीसी की बैठक में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने गुस्से के चलते कांच की पानी की बोतल टेबल पर पटक दी थी। उसके बाद उन्होंने बोतल का बचा हुआ हिस्सा हवा में उछाल दिया था जो जगदंबिका पाल को लगते-लगते बचा। इसमें कल्याण बनर्जी की उंगली में भी चोट आई थी।
इस घटना के बाद जगदंबिका पाल ने एक्शन लेते हुए जेपीसी की अगली बैठक के लिए टीएमसी सांसद बनर्जी को बैन कर दिया था। अब आज जब जगदंबिका पाल और कल्याण बनर्जी एक दूसरे के साथ हंसते हुए बातचीत करते दिखे तो उनकी इस हल्की फुल्की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कल्याण बनर्जी जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल से कह रहे हैं कि बैठक में हमें भी बोलने का मौका दीजिए, इस पर जेपीसी अध्यक्ष ने भी हंसते हुए जवाब दिया, 8-8 घंटे बोलते हैं। इसी तरह दोनों नेताओं के बीच कुछ और बातचीत भी हुई।