newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Forecast: कहीं ‘राहत’ की तो कहीं ‘आफत’ की बारिश, पहाड़ों से दिल्ली तक झमाझम बरसे मेघ, जानिए अपने शहर का हाल

नई दिल्ली। मॉनसून की बारिश राजधानी दिल्ली और देश के लगभग आधे हिस्से सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में कहर बरपा रही है। बीते कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर हैं। यहाँ तक कि रेगिस्तान भी बाढ़ का अनुभव कर रहे …

नई दिल्ली। मॉनसून की बारिश राजधानी दिल्ली और देश के लगभग आधे हिस्से सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में कहर बरपा रही है। बीते कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में नदियां उफान पर हैं। यहाँ तक कि रेगिस्तान भी बाढ़ का अनुभव कर रहे हैं। इसके साथ ही कई राज्यों में नदियों में बाढ़ के ऐसे दृश्य देखे गए हैं, जिनके किनारों पर वाहन खिलौनों की तरह तैर रहे हैं। ऐसी तस्वीरें देख कर हर कोई हैरान है।

monsoon

अभी कुछ दिन पहले की बात है जब दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में हाल के दिनों में भारी बारिश के बाद एक नाला टूट गया, जिससे सड़कों पर भारी बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। पानी की गति इतनी तीव्र थी कि ऑटो-रिक्शा भी तेज पानी में तैरते नजर आए। राजस्थान मानसून से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश जारी है।

अभूतपूर्व बारिश ने हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। उफनती जलधाराओं, पहाड़ों से गिरती चट्टानों और जलमग्न सड़कों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Rain

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गुरुग्राम और फरीदाबाद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और असुविधा हो रही है।

देखिए डाटा-

IMD

हालांकि, रविवार को ट्रैफिक जाम की सूचना नहीं मिली है, लेकिन जलभराव के कारण नरसिम्हपुर इलाके में वाहनों की गति काफी कम हो गई है। आज दिल्ली में बारिश का यलो अलर्ट है।


जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन और चट्टानें गिरने से विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है। पिछले दिन की भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण सुरंग 3 और 4 को जोड़ने वाली सड़क का एक पार्ट बह निकला।

दिल्ली लगातार बारिश की चपेट में है, अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार, 10 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।