Delhi: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाए गए सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज के इस्तीफे के बाद खाली था पद

आतिशी को सिसोदिया के स्थान पर शिक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। उधर, सौरभ भारद्वाज को जैन के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग का प्रभार सौंपा गया था। ध्यान रहे कि सौरभ के पास इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी थी। वे दिल्ली जल बोर्ड में वाइस चैयरमेन के पद पर थे।

सचिन कुमार Written by: March 10, 2023 7:13 pm

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति में बहुत कुछ बदल चुका है। सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया। उनके पास 18 विभागों की जिम्मेदारी थी। सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद उनकी जगह पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीते गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। जिस पर अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अपने दोनों ही नवनियुक्त मंत्रियों से दिल्ली की जनता की सेवा करने की अपील की थी। जिस पर बीजेपी ने तंस भी कसा था।

 

 

बता दें कि आतिशी को सिसोदिया के स्थान पर शिक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। उधर, सौरभ भारद्वाज को जैन के स्थान पर स्वास्थ्य विभाग का प्रभार सौंपा गया था। ध्यान रहे कि सौरभ के पास इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी थी। वे दिल्ली जल बोर्ड में वाइस चैयरमेन के पद पर थे। लेकिन, उनके इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हो गया जिसके बाद अब खबर है कि सोमनाथ भारती को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली सचिवालय ने खुद प्रेस नोट जारी कर इस फैसले के संदर्भ में यह जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली की राजनीति में भूचाल कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद से जारी है। बीते 26 फरवरी को सीबीआई ने आठ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद बीते गुरुवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई के बाद ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया मुश्किलों में घिर गए हैं। आज राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने सिसोदिया की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी , लेकिन कोर्ट सात दिनों की हिरासत की ही मंजूरी दी है। उधर, सिसोदिया की जमानत पर आगामी 21 मार्च को सुनवाई होगी। ऐसे में देखना होगा कि सिसोदिया को राहत मिलती या झटका लगता है। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम