newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election 2022: सोनू सूद की बहन की कांग्रेस में एंट्री से मचा बवाल, नाराज विधायक ने दिया झटका, कर दिया बड़ा ऐलान

Punjab Election 2022: इतना ही नहीं हरजोत कमल के भाजपा में शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे है। जिसके बाद चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले सोमवार को हरजोत कमल के समर्थकों ने सीएम चरणजीत चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

नई दिल्ली। सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने औपचारिक रूप से कांग्रेस का दामन थाम लिया है।  मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने के कयास पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे थे, लेकिन इन कयासों को अधिकृत मंजूरी देने से गुरेज किया जा रहा था, जिस पर मालविका सूद ने कांग्रेस में शामिल होकर स्थायी विराम लगा दिया है। सोनू सूद की बहन मालविका सूद औपचारिक रूप से कांग्रेस की नौका में सवार होकर अपनी सियासी पारी का आगाज करने जा रही हैं। इसके साथ ही मालविका सूद के मोगा सीट चुनावी मैदान में उतराने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन मालविका सूद को मोगा सीट से उतारे जाने को लेकर एक बार फिर पार्टी के अंदर अंदरुनी सामने आने लगी है। सोनू सूद की बहन के पार्टी में शामिल होते ही कलह भी बढ़ गई है। दरअसल मोगा सीट से मौजूदा विधायक हरजोत कमल ने टिकट न मिलने पर बागी तेवर अपनाया लिया है।

congress

इतना ही नहीं हरजोत कमल के भाजपा में शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे है। जिसके बाद चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले सोमवार को हरजोत कमल के समर्थकों ने सीएम चरणजीत चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

harjot kamal

पंजाब में बढ़ा भाजपा का कद , कई बड़े नेता हुए पार्टी में शामिल-

उधर पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। चुनावी की तारीख के ऐलान होने के बाद भाजपा ने बड़ी राजनीतिक सेंधमारी की है। दरअसल पंजाब के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं। जिसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ,अकाली दल के नेता गुरदीप सिंह दोशा ने भाजपा में शामिल हो गए है। इसके अलावा कंवरवीर टोहड़ा, गुरदीप सिंह, धर्मवीर सरीन ने भाजपा में शामिल हो गए है।