newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SP Declared 6 Candidates For UP Assembly By-Election : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने घोषित किए 6 उम्मीदवार, साफ दिखा परिवारवाद

SP Declared 6 Candidates For UP Assembly By-Election : सूची में पहला नाम अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव का है। अखिलेश ने तेज प्रताप को मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट से जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस लिस्ट में परिवार की झलक साफ दिखाई दे रही है। सूची में पहला नाम अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव का है। अखिलेश ने तेज प्रताप को मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। तेज प्रताप को अखिलेश ने लोकसभा चुनाव में पहले कन्नौज से टिकट दी थी बाद में उनकी जगह खुद वहां से चुनाव लड़ा। उस वक्त ऐसी चर्चा थी कि तेज प्रताप अपना टिकट काटे जाने के चलते अखिलेश से नाराज हैं। मगर अब अखिलेश ने तेज प्रताप की नाराजगी दूर कर दी है।

इस लिस्ट में दूसरा नाम नसीम सोलंकी का है जिनको कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। नसीम सोलंकी सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं। इरफान को एक महिला का मकान कब्जा करने और आगजनी के मामले में सात साल की सजा हुई है जिसके चलते उनकी विधायकी चली गई और सीट खाली हो गई। तीसरा नाम मुस्तफा सिद्दीकी का है जिनको फूलपुर से टिकट दिया गया है। मुस्तफा सिद्दीकी पहले भी फूलपुर से चुनाव लड़ चुके हैं।

अखिलेश ने मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। अजीत अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। कटेहरी विधानसभा से सपा ने शोभावती वर्मा को टिकट दी है। शोभावती अंबेडकरनगर के सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं और वह जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं। मझंवा से ज्योति बिंद सपा की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। ज्योति सपा नेता रमेश बिंद की बेटी हैं। इस लिस्ट में अखिलेश यादव ने परिवारवाद से साथ-साथ पीडीए फॉर्मूले को भी तवज्जो देते हुए उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई है।