newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Debate: सपा प्रवक्ता ने लगाया BJP पर हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप तो हिंदू पक्ष के वकील लगा दी क्लास, कहा- तुमने तो थाने तक…

Tv Debate: डिबेट में सवाल किया गया कि 19991 वर्शिप एक्ट बनाम उपासना का हक क्या मायने रखता है और अंग्रेज इतिहासकार क्यों सिर्फ ज्ञानवापी में मंदिर का जिक्र करते हैं मस्जिद का नहीं। मुद्दे पर सपा के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा करते हैं कि बीजेपी युवाओं को इस मुद्दे के जरिए भटकाने का काम कर रही है और युवाओं को दशकों पीछे ले जा रही है

नई दिल्ली। देश में मस्जिद बनाम मंदिर का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। ज्ञानवापी मामले पर रोज सुनवाई हो रही है। मुस्लिम पक्ष और हिंदू पक्ष अपने अलग-अलग वादे कर रहे हैं। आज कोर्ट के सामने मुस्लिम पक्ष ने अपना दावा पेश किया है और अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी। सोमवार को कोर्ट के सामने हिंदू पक्ष अपना दावा रखेगा। आज मुस्लिम पक्ष ने कहा कि मस्जिद में कोई शिवलिंग नहीं है और उसके लेकर गलत अफवाह फैलाई जा रही है जो माहौल को खराब करने का काम कर रही हैं। इसी मुद्दे के लेकर आज आजतक पर  डिबेट हुई जिसमें हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन और सपा के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा को आमने-सामने देखा गया। दोनों के बीच वर्शिप एक्ट को लेकर तीखी बहस देखने को मिली।

सपा प्रवक्ता ने लगाया बीजेपी पर माहौल खराब करने आरोप

डिबेट में सवाल किया गया कि 19991 वर्शिप एक्ट बनाम उपासना का हक क्या मायने रखता है और अंग्रेज इतिहासकार क्यों सिर्फ ज्ञानवापी में मंदिर का जिक्र करते हैं मस्जिद का नहीं। मुद्दे पर सपा के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा करते हैं कि बीजेपी युवाओं को इस मुद्दे के जरिए भटकाने का काम कर रही है और युवाओं को दशकों पीछे ले जा रही है। अगर सरकार नौकरी, गरीबी और विकास की बात करती है तो सपा पार्टी उनके साथ है। बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर माहौल को खराब करने का काम कर रही हैं। इस बात का जवाब देते हुए हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 1990 के पहले आर्टिकल में ही लिखा है कि यहां मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है और एक वकील होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं देश के लोगों तक सही जानकारी पहुंचाऊ।


जैन ने की सपा प्रवक्ता की बोलती बंद

जैन कहते हैं कि इसलिए 1989 में काशी विश्वनाथ को लेकर स्पेशल एक्ट भी लागू किया। इसपर सपा प्रवक्ता कहते हैं कि आप देश को गलत तरीके से समझाने की कोशिश कर रहे है और माहौल को खराब कर रहे हैं। इन दौरान दोनों के बीच तीखी बहस देखी गई। बात का जवाब देते हुए जैन ने कहा कि हमने आपका भी दौर देखा है जब उत्तर प्रदेश को मुसलमानों का राज्य बना दिया गया। 2013 में आतंकियों को छोड़ने के लिए पैसा खर्च किया। आजम खान जैसे आपराधिक नेता को शपथ दिला रहे थे। हमने ही कोर्ट में पिटिशन डालकर उनको रोका था। आपने तो प्रदेश के सारे थानों तक को बेच दिया था। इस पर चीखते हुए सपा प्रवक्ता कहते है कि आप बीजेपी की ऐजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं लेकिन सपा हमेशा देश के माहौल खराब करने वालों के विरोध में खड़ी है।