newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ujjain: महाकाल की सवारी पर थूकना पड़ा महंगा, अब तीनों के घर पर चला बुलडोजर, ढोल नगाड़े लेकर पहुंची टीम

Ujjain: इस वीडियो के सामने आने के बाद से हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त था। हर कोई इन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। अब इस मामले में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही हुई है।

नई दिल्ली। बीते दिनों सोशल मीडिया पर उज्जैन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। इस वायरल हो रहे वीडियो में तीन युवक घर की छत पर खड़े होकर नीचे से गुजर रही बाबा महाकाल की यात्रा पर पानी पीकर थूकते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त था। हर कोई इन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। अब इस मामले में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही हुई है।

Ujjain

सोशल मीडिया पर आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंड बाजे के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल आरोपियों के घर के पास पहुंची। लगातार इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं और ई रिक्शा से आरोपियों के नाम की घोषणा भी की जा रहे है। वीडियो में भक्ति गीत भी सुनाई दे रहे हैं। आरोपियों के घर पर हुई इस बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर बताया जा रहा है कि जो अतिक्रमण इन लोगों के द्वारा किया गया था उसको नगर निगम और पुलिस की टीम मिलकर हटा रही है।

Ujjain

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें से दो नाबालिग हैं। वहीं, एक बालिग है। आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई से पहले मकान को खाली करवा लिया गया था। इन आरोपियों में से दो नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं एक को भैरवगढ़ भेजा गया है।

गौरतलब हो कि उज्जैन में हर सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाती है। बीते सोमवार भी महाकाल की सवारी निकाली जा रही थी। जब यह यात्रा टंकी चौक के पास से गुजरी तो छत पर मौजूद तीन युवकों द्वारा सवारी पर पानी पीकर थूका गया था। इस दौरान यात्रा में शामिल ढोल नगाड़े वालों ने इसका पूरा वीडियो बना लिया था जो बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद से ही लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी।