newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanwar Yatra 2023: कलयुग का श्रवण कुमार, कांवड़ में बिठाकर दादा-दादी को कराई हरिद्वार यात्रा

Kanwar Yatra 2023: देवों के देव महादेव को समर्पित इस महीने में शिव भक्त कांवड़ लेकर गंगा से जल भरने जाते हैं और वापस आकर भोलेनाथ के मंदिर में इसे चढ़ाते हैं। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही अब शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं।

नई दिल्ली। सावन (Sawan 2023) का महीना इस जुलाई की 4 तारीख से शुरु हो चुका है। हिन्दू धर्म में सावन (Sawan) के महीने को काफी खास माना जाता है। देवों के देव महादेव को समर्पित इस महीने में शिव भक्त कांवड़ लेकर गंगा से जल भरने जाते हैं और वापस आकर भोलेनाथ के मंदिर में इसे चढ़ाते हैं। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही अब शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं।

Kanwar Yatra 2023

लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें कोई नंगे पैर जल भरने जाता दिख रहा है, तो कोई कांवड़ उठाए। इसी क्रम में एक कलयुग का श्रवण कुमार भी खूब चर्चा में आया हुआ है जो कि अपने दादा-दादी को कंधों पर बैठाए भोले नाथ के दर्शन कर हरिद्वार से मेरठ तक पैदल आया है।

आज के कलयुगी समय में जब बच्चे अपने माता-पिता का ही ख्याल रखना भूल जाते हैं ऐसे में गाज़ियाबाद (ghaziabad) के राहुल सैनी कलयुगी श्रवण बने हैं और लोगों को ये संदेश दे रहे हैं कि माता-पिता और परिजनों की सेवा बच्चों को हमेशा करनी चाहिए। राहुल सैनी इस सावन में कांवड़नुमा पालकी में अपने दादा-दादी को बाबा के दर्शन करवाकर हरिद्वार से मेरठ पहुंचा है। इस यात्रा को पूरा करने में राहुल सैनी को 16 दिनों का वक्त लगा है। वहीं, अब वो गंगा जल लेकर भोले बाबा के शिवालय की तरफ बढ़ रहा है।

 

राहुल सैनी (Rahul Saini) का कहना है कि उनकी इच्छा थी कि वो अपने दादा-दादी को लेकर जाए और उन्हें बाबा के दर्शन कराएं। इसी इच्छा को लेकर वो उन्हें कांवड में बैठाकर गंगाजल भरकर अब अपने घर की तरफ बढ़ रहे हैं। राहुल सैनी ने सभी हिन्दुओं से यही अपील की है कि वो भी अपने बड़ों का ऐसे ही सम्मान करें और सभी हिन्दू भाई एक साथ एकता के साथ रहें।