newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine crisis: “हाथों में और बस पर तिरंगा देख किसी ने भी चेकपोस्ट पर नहीं रोका” यूक्रेन से वापस लौट रहे छात्र ने बताया यूक्रेन में भारत का रुतबा

Russia-Ukraine crisis:छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया गया है, जिसके तहत वहां फंसे भारतीय छात्रों को लाने का काम लगातार जारी है, और अभी तक दो अलग-अलग विमानों से छात्रों को लाया जा चुका है। इसके अलावा दो विमान कल तक और पहुंचने वाले हैं।

नई दिल्ली। पिछले चार दिनों से टीवी चैनलों, अखबारों और न्यू मीडिया में लगातार सुर्खियां बटोर रहा रूस-यूक्रेन जंग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी दुनिया में इस बात से हलचल मची हुई है कि इस जंग का अंजाम क्या होगा, और ये कब खत्म होगा? क्या भविष्य में ये और भीषण होने वाला है, क्या इस युद्ध में और भी राष्ट्र शामिल हो सकते हैं? लेकिन ये सारी बातें सिर्फ कयास के तौर पर ही हैं, हमें स्पष्ट होने के लिए अभी इंतजार करना होगा। बहरहाल, हम जिस पर बात करने जा रहे हैं वह यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र हैं जिनके सुरक्षित निकासी के लिए भारत सरकार लगातार प्रयत्नशील है। छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया गया है, जिसके तहत वहां फंसे भारतीय छात्रों को लाने का काम लगातार जारी है, और अभी तक दो अलग-अलग विमानों से छात्रों को लाया जा चुका है। इसके अलावा दो विमान कल तक और पहुंचने वाले हैं। इस बीच जारी जंग के बीच वतन वापसी कर रहे एक छात्र ने एक ऐसी रिपोर्ट भेजी है, जिससे हर देशवासी को जरूर खुद पर नाज होगा। क्या है वो रिपोर्ट और वह हमारे लिए क्यों गर्व करने लायक है, आइए जानते हैं..

तिरंगा हमारे लिए सुरक्षा कवच का काम रहा है- निर्दोष दोषी

रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग से वहां का माहौल भयावह है, और भारत के लिए भी काफी चिंताजनक है क्योंकि वहां हमारे करीब 20000 की संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए है। इन भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाना भारत सरकार की प्राथमिकताओं में है, साथ ही यहां मौजूद उन छात्रों के परिजनों की डिमांड भी यही है। वतन वापसी के दौरान यूक्रेन से लौट रहे एक छात्र निर्दोष दोषी ने एक चैनल को भेजे अपने वीडियो क्लिप में कहा कि आज मुझे समझ आ रहा है कि मेरे तिरंगे का क्या महत्व है! मुझे अपने देश पर गर्व हो रहा है! यूक्रेन में मैं जहां रह रहा था, वहां से बॉर्डर पर आने के लिए तीन राज्य क्रॉस करना पड़ता है, और तीनों ही राज्यों से हमें विदाउट चेकिंग आने दिया गया, क्योंकि हमारे वाहन के ऊपर तिरंगा झंडा लगा था। तिरंगा की वजह से हमें बिना चेकिंग के आने दिया जा रहा है।

RUSS

आई एम प्राउड इंडियन – निर्दोष दोषी

निर्दोष दोषी अपने वीडियो क्लीप में आगे जो संदेश दे रहे हैं, उसमें कहते हैं कि यहां बॉर्डर पर भी आर्मी वाले इंडियन लोगों को जो अलग रेस्पेक्ट और एक अलग इज्जत दे रहे हैं, वो एक प्राउड मोमेंट है, ये हमें दिखाता है कि क्या आज वर्ल्ड में भारत की वैल्यू है। आई एम प्राउड इंडियन, थैंक्यू। बता दें कि भारत सरकार ने भी अपने एडवाइजरी में कहा था कि जो भी इंडियन वहां फंसे हुए हैं, वे अपने साथ तिरंगा जरूर रखें। निर्दोष दोषी ने यह भी बताया कि कुछ विदेशी छात्र भी तिरंगे की बदौलत उनके वाहन में सुरक्षित रोमानिया पहुंचे। गौरतलब है कि यूक्रेन ने जंग की वजह से अपने एयरलाइंस को बंद कर दिया था, जिसके चलते उससे सटे देशों से लोग निकलने की कोशिश कर रहे हैं।