newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rift In Congress: मां काली पर महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर बंटी कांग्रेस, सिंघवी और थरूर आमने-सामने

वहीं, महुआ की पार्टी तृणमूल कांग्रेस TMC ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। पार्टी ने ये भी कहा है कि जहां भी महुआ पर केस दर्ज हुए हैं, उन्हें सांसद को ही देखना है। दरअसल, महुआ ने मंगलवार को एक टीवी चैनल के डिबेट में लीना मणिमेक्कलाई की फिल्म ‘काली’ में मां काली को सिगरेट पीते दिखाने पर विवादित बयान दिया था।

नई दिल्ली। मां काली के बारे में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर कांग्रेस के नेता एक राय नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस में बुधवार को दो नेताओं ने इस मुद्दे पर अलग-अलग राय रखी है। वहीं, महुआ की पार्टी तृणमूल कांग्रेस TMC ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। पार्टी ने ये भी कहा है कि जहां भी महुआ पर केस दर्ज हुए हैं, उन्हें सांसद को ही देखना है। दरअसल, महुआ ने मंगलवार को एक टीवी चैनल के डिबेट में लीना मणिमेक्कलाई की फिल्म ‘काली’ में मां काली को सिगरेट पीते दिखाने पर विवादित बयान दिया था। महुआ ने कहा था कि वो मां काली को ऐसी देवी के तौर पर जानती हैं, जिनको मांस और शराब का भोग चढ़ाया जाता है।

कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम दूसरी पार्टियों के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। फिर भी मेरा मानना है कि हमारे विश्वास और प्रतीकों के बारे में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति दिलों में बसती है और किसी को उसे तुच्छ नहीं बनाना चाहिए। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, जो भावनाओं के साथ उनके प्रतीकों, संस्कृति और लोगों के भरोसे के साथ खिलवाड़ करते हैं। यानी साफ तौर पर सिंघवी ने महुआ के बयान को समाज के लिए सही करार नहीं दिया और ऐसे बयानों से बचने की परोक्ष तौर पर हिदायत दी।

दूसरी तरफ कांग्रेस के ही तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर, महुआ के समर्थन में उतर आए। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए बयान के बाद उनके खिलाफ जो कुछ भी कहा जा रहा है, उससे वो अचंभे में हैं। थरूर ने कहा कि महुआ ने वही कहा है, जो सभी हिंदू जानते और मानते हैं। कांग्रेस ने हालांकि महुआ के बयान पर आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से परहेज किया है। पार्टी ने अब तक इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

mahua moitra