newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कह दी बड़ी बात

Karnataka Hijab Controversy: तमाम दलों के नेता इस मसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है और सियासी तड़का भी लगा रहे है। इसी बीच अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हिजाब विवाद पर बड़ा बयान दिया है। इतना ही नहीं स्वामी ने ये तक कह दिया कि हिजाब इस्लाम का महत्वपूर्ण भाग नहीं है। 

नई दिल्ली। हिजाब विवाद को लेकर बुधवार को कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मामले के दोनों ही पक्षों की दलील सुनने के बाद अब इसे बड़ी पीठ को भेजने का निर्देश दिया है। इस पूरे मामले की सुनवाई कर रही कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति कृष्णा दीक्षित की एकल पीठ ने कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं को एक बड़ी पीठ के पास भेजा। बता दें कि इससे पहले कल यानी की मंगलवार को भी हाईकोर्ट में इस पूरे मसले पर सुनवाई हुई थी जिसमें दोनों ही पक्षों के तर्क सुने गए थे जिसके बाद इसे बुधवार को सुनवाई करने के लिए नियत किया गया था। वहीं, आज कोर्ट ने इसे बड़ी पीठ को भेजने का निर्देश दिया गया है। वहीं हिजाब मामले को लेकर अब देश में सियासत भी शुरू हो गई है।

hijab

तमाम दलों के नेता इस मसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है और सियासी तड़का भी लगा रहे है। इसी बीच अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हिजाब विवाद पर बड़ा बयान दिया है। इतना ही नहीं स्वामी ने ये तक कह दिया कि हिजाब इस्लाम का महत्वपूर्ण भाग नहीं है।

subramanian swamy

एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी हिजाब विवाद पर अपनी राय रखी। एंकर के हिजाब विवाद पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि इस्लाम में कहीं नहीं लिखा है कि, हिजाब इस्लाम का महत्वपूर्ण भाग है। अगर ऐसा होता तो, संसद में कई मुस्लिम महिलाएं साड़ी में प्रवेश करती हैं तो क्या इन महिलाओं ने धर्म का निरादर किया है।