newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘साहब गोली मत मरो, मैं स्वयं हाजिर हूं’, योगी के हंटर का अपराधियों में दिखा खौफ, तख्ती लेकर किया सरेंडर

Shravasti News: आरोपी पुतराम और राम अवतार जिन पर हत्या का आरोप था और कई मुकदमें चल रहे थे। वो आज भिनगा कोतवाली में सरेंडर करने पहुंच गए। दोनों आरोपी अपने गले में तख्ती लगाकर और गिड़गिड़ाते हुए पुलिस थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अपराधियों और बदमाशों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हंटर का डर किस तरह से है। इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है। दरअसल श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली में हत्या के आरोपी थाने में खुद सरेंडर किया कर दिया। दो बदमाश माफी की तख्ती लेकर थाने में सरेंडर करने पहुंचे। इस तख्ती में लिखा है कि साहब गोली मत मरो, मैं स्वंय हाजिर हूं। बता दें कि 13 जून को भाजपा नेता माता प्रसाद की कुछ अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था। इस मामलें में भाजपा नेता के परिवारवालों की तहरीर पर करीब 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने हत्या में शामिल 7 को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे। लेकिन आज इस हत्या में शामिल दोनों अपराधियों ने पुलिस के खौफ से खुद सरेंडर कर दिया। आरोपी पुतराम और राम अवतार जिन पर हत्या का आरोप था और कई मुकदमें चल रहे थे। वो आज भिनगा कोतवाली में सरेंडर करने पहुंच गए। दोनों आरोपी अपने गले में तख्ती लगाकर और गिड़गिड़ाते हुए पुलिस थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ये वीडियो दर्शाता है कि योगी सरकार में जीरो टॉलरेंस नीति का असर कितना ज्यादा है कि खुद अपराधी सरेंडर करने थाने पहुंच रहे है। श्रावस्ती ही नहीं बल्कि यूपी के अलग-अलग हिस्सों ऐसी तस्वीरें सामने लगातार आ चुकी है। जहां अपराधी योगी सरकार के खौफ से थाने में सरेंडर करना ज्यादा आसानी समझ रहे है।