newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Police : दक्षिणपंथी नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे दिल्ली से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी.. पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Delhi Police : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ के बाद एक शख्स का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ के बाद एक शख्स का क्षत-विक्षत शव बरामद पाया गया था।

नई दिल्ली। दक्षिण भारत के नेताओं की सुरक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकियों को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों के मंसूबे पर मीडिया को जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने रविवार को एक ब्रीफिंग में बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकियों ने एक शख्स की हत्या संभवत: इसलिए की क्योंकि वे अपने विदेशी आकाओं का विश्वास जीतना चाह रहे थे। दोनों आने वाले समय में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। दोनों ने अपने रूम पर एक शख्स की हत्या को अंजाम देकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। इस वारदात के बदले उन्हें फंडिंग मिल गई थी। आने वाले महीनों में दोनों संदिग्ध दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या करने की साजिश रच रहे थे।

delhi policeइस बारे में आगे जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने कहा- जगजीत का हैंडलर अरशद दल्ला नामित आतंकवादी है। वहीं नौशाद सीमा पार के आकाओं के संपर्क में था। उसके आईएसआई संचालकों से जुड़े होने का संदेह है। दोनों की गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी वारदात टल गई है। जगजीत जग्गा के खिलाफ पहले से 2018 में हत्या का मामला दर्ज है। उसके खिलाफ एक मुठभेड़ का मामला भी दर्ज है। नौशाद के खिलाफ हत्या के दो मामले और जबरन वसूली का केस भी दर्ज है। नौशाद हल्द्वानी जेल में किसी शख्स के जरिए सीमा पार के राष्ट्र विरोधी तत्वों के संपर्क में आया था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ के बाद एक शख्स का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ के बाद एक शख्स का क्षत-विक्षत शव बरामद पाया गया था।

Delhi Policeआपको बता दें कि आतंकियों के प्लान के बारे में जो जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई उसके मुताबिक दिल्ली पुलिस का यह कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में भालस्वा डेयरी इलाके में कई टुकड़ों में मिले क्षत-विक्षत शव को लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है। संदिग्धों की गिरफ्तारी गणतंत्र दिवस समारोह से कुछ दिन पहले हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि ऐसा नहीं है कि दोनों संदिग्ध गणतंत्र दिवस से ठीक पहले किसी वारदात की योजना बना रहे थे, लेकिन इतना तो निश्चित है कि दोनों आने वाले समय में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आतंकियों के ठिकाने से दो सैन्य-ग्रेड हथगोले, पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ‘फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी’ (एफएसएल) की टीम के साथ शुक्रवार शाम को आरोपियों के ठिकाने पर गई थी जिसे वहां मानव रक्त के निशान पाए गए थे।