newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uddhav Thackeray Will Not Attend Indi Alliance Meeting! : इंडी गठबंधन की आज शाम होने वाली बैठक में उद्धव ठाकरे के शामिल होने पर सस्पेंस

Uddhav Thackeray Will Not Attend Indi Alliance Meeting! : अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार रहीं नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा ने पिछले दिनों दावा किया था कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के 15 दिन के अंदर उद्धव ठाकरे एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनेंगे। ममता बनर्जी पहले ही राहुल गांधी से नाराजगी जता चुकी हैं। ऐसे में इंडी गठबंधन के लिए आगे की राह आसान नहीं है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भले ही कांग्रेस गदगद हैं मगर इंडी गठबंधन के लिए आगे की राह अभी आसान नहीं है। पहले ममता बनर्जी ने राहुल गांधी से नाराजगी जताई अब सुनने में आ रहा है कि इंडी गठबंधन की आज शाम 6 बजे होने वाली अहम बैठक में उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होंगे। अब इस सुगबुगाहट के बाद पिछले दिनों महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा के बयान को बल मिल रहा है। अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार रहीं नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा ने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के 15 दिन के अंदर उद्धव ठाकरे एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनेंगे।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में उद्धव के धड़े वाली शिवसेना को महागठबंधन में शामिल होने के बाद सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे का पारम्परिक वोट बैंक उनसे नाराज हो गया है। हिंदुत्व और भगवा राजनीति करने वाली शिवसेना पहले तो दो धड़ों में बंट गई उस पर उद्धव ठाकरे ने धुर विरोधी कांग्रेस और शरद पवार से हाथ मिला लिया। इसका असर चुनाव नतीजों में देखने को मिला। अब इसी बात पर विचार करते हुए अपने पुराने वोट बैंक को फिर से साथ लाने की कवायद के चलते माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

अगर उद्धव एनडीए में शामिल हो गए तो ये इंडी गठबंधन के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जाएगा। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राहुल गांधी को लेकर नाराजगी जता चुकी हैं। दरअसल ममता बनर्जी ने बताया कि चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मैंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार को बधाई दी लेकिन राहुल गांधी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया, शायद वो व्यस्त होंगे।