Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने लगाया अपने पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, तो कांग्रेस ने…!

Swati Maliwal: कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने स्वाति को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने स्वाति के 2016 के पुराने ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि, ‘डर तो अब दिल्ली की जनता रही है कि किन पाखंडियों पर विश्वास कर के उन्हें दिल्ली सौंपी! सत्ता का नशा इतना है, छपास की बीमारी इतनी है कि कुछ का कुछ बोल दें।

सचिन कुमार Written by: March 12, 2023 9:28 pm

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि, ‘जब मैं बच्ची थी, तो मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था। मैं पलंग के नीचे छुप जाया करती थी। मैं सोचती थी कि महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यव्यहार करने वाली पुरुषों को कैसे सबक सिखाया जाए’। स्वाति ने कहा कि, ‘उनके पिता उनकी चोटी खींचकर उनकी पिटाई किया करते थे, जिससे उनका खून भी निकलता था और उन्हें बहुत दर्द होता है’। उन्होंने कहा कि, ‘यह सब उनके साथ तब हुआ था, जब वे चौथी कक्षा में पढ़ती थी’।

वहीं, कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने स्वाति को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने स्वाति के 2016 के पुराने ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि, ‘डर तो अब दिल्ली की जनता रही है कि किन पाखंडियों पर विश्वास कर के उन्हें दिल्ली सौंपी! सत्ता का नशा इतना है, छपास की बीमारी इतनी है कि कुछ का कुछ बोल दें। हरियाणा में चुनाव आने को है क्या इसीलिए स्वाति व उनके पति ने अपने फ़ौजी पिता पर अब आरोप लगाए? एक एक कर AAP बेनक़ाब।

उधर, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्वाति ने यह ट्वीट 2016 में किया था, जो कि अब इन खुलासों के बाद सुर्खियों में आ चुका है। वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता 2016 में स्वाति मालीवाल फौजी की गर्वित बेटी थीं. 2023 में उनके पिता यौन हमलावर हो गए. क्या असली स्वाति मालीवाल खड़ी होंगी?  बहरहाल, अब स्वाति द्वारा किए गए उक्त खुलासे के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। जिस पर कांग्रेस-बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।