newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal’s Open Challenge To Arvind Kejriwal : स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के विकास कार्यों की खोली पोल, अरविंद केजरीवाल को किया ओपन चैलेंज

Swati Maliwal’s Open Challenge To Arvind Kejriwal : स्वाति आज बवाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं और वहां की कीचड़ से बजबजाती बदबूदार सड़कों, हर तरफ लगे कूढ़े के ढेर के अंबार का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्वाति ने अरविंद केजरीवाल को धिक्कार लगाते हुए कहा, एक तरफ राजा अपने शीशमहल को बचाने में लगा है, दूसरी तरह जनता का ऐसा हाल है। ये वो सच्चाई है जो सरकारी ऐड के वजन में दबकर रह जाती है।

नई दिल्ली। एक तरफ अरविंद केजरीवाल तमाम घोषणाओं और अपनी सरकार के कामों की बदौलत जीत का दम भर रहे हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी  की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की बदहाल स्थिति को उजागर करते हुए केजरीवाल को ओपन चैलेंज दे रही हैं। स्वाति आज बवाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं और वहां की कीचड़ से बजबजाती बदबूदार सड़कों, हर तरफ लगे कूढ़े के ढेर के अंबार का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्वाति ने अरविंद केजरीवाल को धिक्कार लगाई और उन्हें बवाना इलाके में आने का खुला चैलेंज दिया।

स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी सरकार के दिल्ली में कराए गए विकास कार्यों के दावों की पोल खोलते हुए सोशल मीडिया पर बवाना विधानसभा क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस वीडियो के साथ स्वाति ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए लिखा, धिक्कार है उस राजा पर जो खुद शीशमहल में ऐश करे और जनता को ऐसी ज़िंदगी दे। ये दिल्ली की बवाना विधानसभा की दयनीय हालत है।

– सड़कों पर बहते सीवर की ऐसी बदबू जिससे इंसान साँस भी ना ले पाए। सब नाले, सीवर खुले पड़े हैं, आए दिन लोग इसमें गिर रहे हैं, ज़िंदगी नर्क जैसी हो रखी है।

– पीने को पानी नहीं मिलता, टैंकर के सहारे ज़िंदगी चल रही है। टैंकर वालों की मनमानी की शिकार गरीब जनता पानी खरीदने को मजबूर है।

– हर जगह सिर्फ कूड़ा ही कूड़ा है। लोग खुद सफाई कर रहे हैं।

– पार्कों की बदहाली, करोड़ों रुपये विकास और सफाई के नाम पर डकार लिए गए।

राज्यसभा सांसद मालीवाल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, आप विश्वास नहीं कर पाएँगे कि ये दिल्ली है। एक तरफ राजा अपने शीशमहल को बचाने में लगा है, दूसरी तरह जनता का ऐसा हाल है। ये वो सच्चाई है जो सरकारी ऐड के वजन में दबकर रह जाती है।