
नई दिल्ली। पहलगाम में 26 पर्यटकों के नरसंहार के बाद से ही भारत में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर हैं। हिंदू हों या मुस्लिम, सिख या ईसाई हर समुदाय और समाज के लोग पाकिस्तान की भर्त्सना कर रहे हैं। मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने भी निर्दोषों की हत्या का आरोपी पाकिस्तान को ठहराया है। देश के हर एक व्यक्ति और संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार और सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर का भी समर्थन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मुखर हुए लोगों में एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर कटाक्ष किया है। ओवैसी इससे पहले पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ बढ़-चढ़कर बयान देते रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर के साथ ही पाकिस्तान के पुराने दोस्त और भारत के एक और दुश्मन चीन को भी लपेट लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पोस्ट में तंज कसते हुए सवाल किया है कि क्या शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर चीन से लीज पर लिए हुए विमान से रहीम यार खान एयरबेस पर उतर सकते हैं? दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर में भारत से हुए सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान ने चीन में बने हथियार भी इस्तेमाल किए, लेकिन चीन के ये हथियार नाकाम साबित हुए। वहीं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जिन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें रहीम यार खान एयरबेस भी है। इस एयरबेस पर भारत के मिसाइल हमले से बड़ी तबाही हुई है।
पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को घूमने गए पर्यटकों को पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स यानी टीआरएफ के आतंकियों ने निशाना बनाया था। आतंकियों ने पर्यटकों का नाम पूछकर, कलमा पढ़ने को कहकर और प्राइवेट पार्ट देखकर गैर मुस्लिमों की पहचान की थी और फिर गोली मारकर उनकी हत्या की थी। मृतकों में भारतीय नौसेना के एक अफसर, आईबी के एक अफसर और भारतीय वायुसेना के एक जवान भी थे। इसके बाद देश में आक्रोश पैदा होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस जघन्य आतंकी घटना को करने और उनको समर्थन देने वालों को धरती के अंतिम छोर से पकड़कर सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि आतंकियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। इसके बाद ही ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को वायुसेना और सेना ने मिट्टी में मिला दिया था। जब पाकिस्तान ने इस पर भारत पर हमला करने की कोशिश की, तो उसे भी जोरदार सबक सिखाया गया।