newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वीडियो : गांधीधाम के तनिष्क शोरूम पर हुआ अटैक? देखिए पुलिस वहां पहुंची तो क्या पाया

Tanishq ad controversy : तनिष्क के ऐड को लेकर हुआ विवाद (Tanishq Ad Controversy) बढ़ता ही जा रहा है। अब गुजरात में तनिष्क स्टोर पर हमले की खबर सामने आ रही है। सूत्रों ने कहा कि गुजरात के गांधीधाम में तनिष्क स्टोर पर हमला हुआ है।

नई दिल्ली। तनिष्क के ऐड को लेकर हुआ विवाद (Tanishq Ad Controversy) बढ़ता ही जा रहा है। अब गुजरात में तनिष्क स्टोर पर हमले की खबर सामने आ रही है। सूत्रों ने कहा कि गुजरात के गांधीधाम में तनिष्क स्टोर पर हमला हुआ है। हमला होने के बाद स्टोर मैनेजर के माफी पत्र में कथित तौर पर धर्मनिरपेक्ष विज्ञापन (एसआईसी) प्रसारित करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए कच्छ जिले के लोगों से माफी मांगी गई। एनडीटीवी के मुताबिक, हमलावरों की भीड़ ने कथित तौर पर स्टोर मैनेजर को माफी पत्र लिखने के लिए कहा था।

वहीं इस बीच गुजरात पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शोरूम पहुंची। लेकिन जब पुलिस शोरूम पहुंची तो सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल शोरूम में अटैक हुआ ही नहीं था। पुलिस ने भी इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया। पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, मीडिया चैनल में दिखाया जा रहा है कि तनिष्क के शोरूम में हमला हुआ है या तोड़फोड या चोरी हुई है ये सब गलत न्यूज है ये एक प्रोपेगैंडा के हिसाब से चल रहा है।

पुलिस के इस बयान ने उन लोगों को बड़ा झटका लगा है जो इसके खिलाफ गलत प्रोपेगैंडा फैला रहे थे।

विज्ञापन में क्या है?


दरअसल तनिष्क के विज्ञापन में एक हिंदू महिला की गोदभराई की रस्म को दिखाया गया था। इस लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई है। इसमें हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता दिखाया गया है। विज्ञापन में गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है, मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है, इस पर उसकी सास जवाब देती है कि बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न।