newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Rally : …तो उल्टा लटका देते, सात पीढ़ियां सुधर जातीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में दिया अल्टीमेटम

Yogi Adityanath Rally : योगी ने कहा कि आज बंगाल लहूलुहान है। जिस बंगाल ने भारत को सिखाया था गर्व से कहो हम हिंदू हैं, आज उसी बंगाल को हिंदू विहीन करने की साजिश रची जा रही है।

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के बीरभूम लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यूपी सीएम बोले, नवरात्रि के अवसर पर जैसे बंगाल में मां दुर्गा की पूजा होती है वैसे ही भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश में भी होते हैं, लेकिन यूपी में कोई दंगा नहीं होता। योगी बोले, मैं यहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर रामनवमी और बैसाखी पर दंगे क्यों हुए? बंगाल सरकार ने दंगाईयों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? योगी बोले, अगर ये दंगाई उत्तर प्रदेश में इस तरह से अत्याचार करते तो अब तक इनको उल्टा लटकाकर ठीक कर देता। इतना ही नहीं इन दंगाइयों का मैं वो हाल करता कि इनकी सात पीढ़ियां भूल जातीं कि दंगा कैसे होता है।

योगी ने कहा कि आज का बंगाल सोनार बांग्ला नहीं है, जिसकी कल्पना हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने की थी, वंदे मातरम का गीत जिस बंगाल ने दिया था आज उस बंगाल को दंगों में झोकने का कुत्सित प्रयास हो रहा है। योगी ने कहा कांग्रेस हो या तृणमूल कांग्रेस, दोनों बंगाल को लूटने के लिए और भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए एक हैं। योगी ने कहा कि आज बंगाल लहूलुहान है। जिस बंगाल ने भारत को सिखाया था गर्व से कहो हम हिंदू हैं, आज उसी बंगाल को हिंदू विहीन करने की साजिश रची जा रही है।

बहुचर्चित संदेशखाली का जिक्र करते हुए यूपी सीएम बोले, कि दंगाईयों और संदेशखाली के आरोपियों को ऊपर लटकाएंगे। योगी बोले, मोदी जी के नेतृत्व में भारत सशक्त हुआ है। विश्व में भारत की स्थिति पहले से बहुत बेहतर हुई है। आज विदेशी धरती पर भारतीयों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। योगी ने कहा कि मैं आपको ये भरोसा दिलाता हूं कि रामनवमी और बैसाखी पर दंगा करने वालों और संदेशखाली के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।