नई दिल्ली। एनडीए में जल्दी ही चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की वापसी होना संभव है। जानकारी के मुताबिक टीडीपी, बीजेपी और जनसेना पार्टी के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे का मसला सैद्धांतिक तौर पर तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 6, पवन कल्याण की जनसेना 2 और टीडीपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं। तीनों दलों के बीच आंध्र प्रदेश विधानसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा चल रही है। आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं। हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी इनमें से 145 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। ऐसे में बीजेपी और जनसेना के हिस्से सिर्फ 30 विधानसभा सीटें ही आएंगी। ऐसे में अभी इस पर फैसला नहीं हो सका है।
टीडीपी पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुकी है। आंध्र प्रदेश की बात करें, तो वहां वाईएसआरसीपी सत्तारूढ़ है। पिछली बार यानी 2019 में वाईएसआरसीपी ने 25 में से 22 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, विधानसभा चुनाव में उसने 151 सीटें जीतकर सरकार गठन किया था। बीजेपी को आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा की एक भी सीट पर पिछली बार जीत हासिल नहीं हुई थी। इसकी वजह ये थी कि बीजेपी ने पिछले दोनों चुनाव अपने दम पर लड़े थे। इस बार फिर टीडीपी उसके साथ मैदान में उतरती है, तो एनडीए को आंध्र प्रदेश में भी कई सीटों पर जीत मिल सकती है।
बीजेपी के लिए इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने 370 लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है। दक्षिण की बात करें, तो कर्नाटक को छोड़कर किसी और राज्य में बीजेपी की इतनी पैठ नहीं रही है। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है। तमिलनाडु में भी बीजेपी लगातार जीत की कोशिश कर रही है। ऐसे में चर्चा इसकी है कि इस बार दक्षिण पर फोकस कर बीजेपी 370 सीटों के लक्ष्य को पूरा करने में जोर लगा रही है।