newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Feud in RJD: लालू यादव की पार्टी में वर्चस्व की जंग में तेजप्रताप बैकफुट पर, तेजस्वी के लिए कही ये बात

Tej Pratap Vs Tejashwi Yadav: इससे भड़के तेजप्रताप ने बाहर आकर मीडिया के सामने संजय यादव की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। बाद में दिल्ली रवाना हो रहे तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में तेजप्रताप को अनुशासन का पाठ पढ़ाया था। जिसके बाद तेजप्रताप ने नया ट्वीट करते हुए खुद को कृष्ण और तेजस्वी को फिर अर्जुन बताया है और कहा है कि कोई इस जोड़ी को तोड़ नहीं सकता।

पटना। लालू यादव की पार्टी आरजेडी में शुरू हुई वर्चस्व की जंग में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने अब छोट भाई तेजस्वी को फिर अर्जुन बताते हुए कहा है कि चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन दोनों की जोड़ी को तोड़ नहीं सकेगा। इससे पहले तेजप्रताप ने शुक्रवार को तेजस्वी को बच्चा कहा था। इसके अलावा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के लिए शिशुपाल और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव को दुर्योधन कह दिया था। तेजप्रताप शुक्रवार को तमतमाते हुए तेजस्वी के घर पहुंचे थे। वहां तेजस्वी से बात कर रहे थे कि संजय यादव आए और तेजस्वी को साथ लेकर चले गए।

tejashwi yadav and tej pratap yadav

इससे भड़के तेजप्रताप ने बाहर आकर मीडिया के सामने संजय यादव की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। बाद में दिल्ली रवाना हो रहे तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में तेजप्रताप को अनुशासन का पाठ पढ़ाया था। जिसके बाद तेजप्रताप ने नया ट्वीट करते हुए खुद को कृष्ण और तेजस्वी को फिर अर्जुन बताया है और कहा है कि कोई इस जोड़ी को तोड़ नहीं सकता।

दरअसल, इसी हफ्ते की शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी की छात्र इकाई के अध्यक्ष पद से तेजप्रताप के करीबी आकाश यादव की छुट्टी करते हुए अपने करीबी गगन कुमार को अध्यक्ष बना दिया था। इससे पार्टी में वर्चस्व की जंग तेज हो गई थी। तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह के बारे में कहा था कि उन्होंने पार्टी संविधान का उल्लंघन करते हुए आकाश को हटाया।

Jagadanand tej pratap yadav

तेजप्रताप की ओर से लगातार हो रहे हमले के बीच जगदानंद ने कहा था कि वह सिर्फ लालू यादव को जानते हैं और तेजप्रताप को नहीं पहचानते। इस पर फिर तेजप्रताप ने कहा था कि एक दिन जगदानंद सिंह ये कहने लगेंगे कि वह लालू को नहीं जानते, तेजस्वी को नहीं जानते या मीसा को नहीं जानते। उन्होंने कहा था कि जगदानंद जाकर लालू जी से पूछें कि तेजप्रताप कौन हैं। तेजप्रताप इससे पहले भी लगातार जगदानंद और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर निशाना साधते रहे हैं।