हैदराबाद। क्या असदुद्दीन ओवैसी को साथ लाकर मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस और भी अपने करीब लाने की ताक में है! दरअसल, अब तक एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस के खिलाफ मुखर रहते रहे हैं। अब लगता है कि कांग्रेस इस कोशिश में है कि असदुद्दीन औवेसी से रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाया जाए। इसका संकेत तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के ताजा बयान से मिला। रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक किताब के विमोचन पर असदुद्दीन ओवैसी की जमकर तारीफ की। रेवंत रेड्डी ने कहा कि भगवद गीता, कुरान और बाइबल दुनिया में शांति का संदेश देते हैं। रेवंत रेड्डी ने कहा कि सभी की भलाई का संदेश धार्मिक ग्रंथ देते हैं। इसके बाद ही वो ओवैसी की तारीफ करने लगे। रेवंत रेड्डी ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष इसी क्षेत्र से हैं। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस की सरकार का कभी-कभी विरोध करते हैं। एक अच्छा विपक्ष सरकार को अच्छा काम करने में मदद देता है। रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि वो ऐसे चंद नेताओं में हैं, जो संसद में जनता की आवाज उठाते हैं।
Hyderabad, Telangana: At a book launch event, CM Revanth Reddy said, “The Bhagavad Gita, Quran and Bible preach only peace in the world. The sacred scriptures of all religions spread the message of the welfare of all… It is a matter of pride that the President of the All india… pic.twitter.com/q1WT9aSIED
— ANI (@ANI) September 15, 2024
रेवंत रेड्डी जब ये बयान दे रहे थे, उस वक्त असदुद्दीन ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे। रेवंत रेड्डी की तरफ से अपनी तारीफ सुनकर असदुद्दीन ओवैसी को मुस्कुराते भी देखा गया। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिमों के नाम पर हमेशा सियासत करते हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी हमेशा बयान देते हैं। असदुद्दीन ओवैसी एक बार ये आरोप तक लगा चुके हैं कि कांग्रेस के लोग मुस्लिम नेताओं को साथ नहीं लेना चाहते। अब रेवंत रेड्डी के ताजा बयान से लग रहा है कि कांग्रेस की तरफ से ओवैसी को साथ आने का संदेश दिया जा रहा है।
लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के अकेले सांसद हैं। हालांकि, तेलंगाना विधानसभा में उनके 7 विधायक हैं। महाराष्ट्र में भी ओवैसी की पार्टी के 2 विधायक हैं। असदुद्दीन ओवैसी अपने तमाम बयानों की वजह से विवाद में भी रहे हैं। फिलहाल वक्फ एक्ट संशोधन बिल के मसले पर वो बयान देते दिखते हैं। असदुद्दीन ओवैसी आरोप लगा रहे हैं कि अगर वक्फ एक्ट संशोधन बिल पास हो गया, तो केंद्र सरकार मुसलमानों से मस्जिद, कब्रिस्तान वगैरा सब छीन लेगी।