newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पठानकोट के आर्मी कैंप के बाहर आतंकी हमला, मोटरसाइकिल सवारों ने फेंका ग्रेनेड

पठानकोट में ही आतंकवादियों ने एयरफोर्स स्टेशन पर साल 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। 5 आतंकी बाड़ काटकर एयरफोर्स स्टेशन में घुस आए थे।

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमला हुआ है। पुलिस के मुताबिक धीरा पुल के पास सेना के कैंप के त्रिवेणी द्वार गेट पर बाइक सवार लोगों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गेट पर तैनात जवान ने इसकी जानकारी अपने अफसरों को दी। जिसके बाद पुलिस को खबर मिली। पुलिस ने पूरे पठानकोट को सील कर दिया है और ग्रेनेड फेंकने वालों की तलाश की जा रही है। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा के मुताबिक आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड हमले के वक्त एक बाइक वहां से गुजरी। माना जा रहा है कि बाइक सवारों ने ही गेट पर ग्रेनेड फेंका है। बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कई बार चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान अब फिर से पंजाब में आतंकवाद को जिंदा करने की कोशिश कर रहा है। बीते दिनों केंद्र सरकार ने हालात को भांपते हुए बीएसएफ को सीमा से 50 किलोमीटर तक कार्रवाई करने का अधिकार भी दिया था। पंजाब सरकार ने केंद्र के इस कदम के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया है। पंजाब में पिछले काफी दिनों से आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशें जारी हैं। ड्रोन के जरिए हथियार गिराए जाने की तमाम घटनाएं पंजाब में हो चुकी हैं। इसके अलावा पुलिस के छापे में खतरनाक हथियारों का जखीरा भी जगह-जगह मिल चुका है।

बता दें कि पठानकोट में ही आतंकवादियों ने एयरफोर्स स्टेशन पर साल 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। 5 आतंकी बाड़ काटकर एयरफोर्स स्टेशन में घुस आए थे। उनसे 40 से ज्यादा घंटे तक मुठभेड़ होती रही थी। जिसमें 3 जवान भी शहीद हुए थे। बड़ी मुश्किल से छिपे सभी 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

पंजाब के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी बीते कुछ समय से आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। कई जगह आम नागरिकों को मारा गया है। हालांकि, सेना और अर्धसैनिक बल लगातार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी वजह से पाकिस्तान की तरफ से अब पंजाब में फिर मोर्चा खोला जा रहा है। 80 के दशक में पंजाब में खालिस्तानी आतंकी आंदोलन हुआ था। उस दौरान हजारों लोगों की मौत हुई थी। यहां तक कि आतंकियों ने पंजाब के सीएम बेअंत सिंह को भी मार दिया था।