नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी एक बार फिर पैर पसारने की कोशिश में लगे हैं। इसी क्रम में कठुआ जिले में सुदूर बिलावर तहसील के मछेड़ी इलाके के बदनोटा गांव में आज सेना के वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर फायरिंग कर शुरू कर दी। इसके बाद ग्रेनेड से भी हमला किया। सैनिकों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इलाके को घेर लिया गया है और मुठभेड़ जारी है। सेना के दो जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। इससे पहले शनिवार को ही आतंकियों और सेना के जवानों के बीच कुलगाम में दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थीं। इस मुठभेड़ में कुल 6 आतंकवादी मारे गए थे जिनमें से दो के शव कल यानी रविवार को बरामद हुए थे। वहीं इस हमले में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए थे।
Encounter commence after terrorist attack on Indian Army convoy in Machedi area of Kathua district in Jammu and Kashmir.
The area falls under the 9 Corps of the Indian Army.#Kathua #JammuAndKashmir #Machedi pic.twitter.com/9hPs3Cdv93
— Gurdit Singh Vohra (@gurdit_vohra_) July 8, 2024
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। 9 जून को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ ले रहे थे तो उसी समय आतंकवादियों ने रियासी में शिवखोड़ी से लौट रही श्रद्धालुओं एक बस पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद कठुआ और डोडा में तीन अन्य जगहों पर हमलों को अंजाम दिया जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। इसके अतिरिक्त इन आतंकी हमलों में 7 सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य नागरिक भी घायल हुए थे। बढ़ती आतंकी घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ जम्मू कश्मीर के हालात पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी ताजा हालात पर चर्चा की थी। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर घुसपैठ में काफी हद तक सुरक्षा बलों ने लगाम लगाई हुई है मगर फिर भी आतंकी सीमा पार करने में सफल हो जाते हैं।