newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘थैंक्यू शशि जी’, पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद का किया शुक्रिया, तो ठहाकों से गूंज उठा संसद

PM Modi: दरअसल, प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस कार्यकाल के दौरान घोटालों को गिना रहे थे, तो विपक्षी दलों के कई नेता विरोध में उतर गए। विरोधी गुटों के नेता पीएम मोदी के भाषण का विरोध करने लगे। जिसमें अधिकांश कांग्रेस के नेता शामिल थे।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भाषण दिया। उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, मीडिया की मौजूदा स्थिति सहित अन्यत्र मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किए। बता दें कि प्रधानमंत्री के भाषण देने से पहले विपक्षियों द्वारा जोरदार हंगामा किया गया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई। उन्होंने विरोध करने वाले सांसदों से संसद की मर्यादा बनाए रखने की अपील की, लेकिन इसके बावजूद भी विरोधी दलों के सांसद नहीं माने और उन्होंने संसद का बहिगर्मन किया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सांसद शशि थरूर सहित अन्य नेता शामिल थे, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री ने शशि थरूर को थैंक्यू कहा जिसके बाद पूरा संसद नेताओं के ठहाकों से गूंज उठा। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया था कि जब पीएम मोदी ने शशि थरूर को थैंक्यू कहा, तो पूरा संसद ठहाकों से गूंज उठा।

दरअसल, प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों को गिना रहे थे, तो विपक्षी दलों के कई नेता विरोध में उतर गए। विरोधी गुटों के नेता पीएम मोदी के भाषण का विरोध करने लगे। जिसमें अधिकांश कांग्रेस के नेता शामिल थे। जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के भाषण का विरोध करते हुए संसद के बाहर की राह पकड़ ली, लेकिन बाद में कांग्रेस नेता शशि थरूर अंदर आ गए, जिस पर प्रधानमंत्री ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि थैंक्यू शशि जी। पीएम मोदी के थैंक्यू कहने पर पूरा संसद ठहाकों से गूंज उठा। यहां तक की कांग्रेस नेता थरूर भी मुस्कुराते हुए दिखे।

बता दें कि पीएम मोदी ने मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस पर निशाना साधा। उधर, पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में अडानी का जिक्र नहीं किया। वो अपने दोस्त अडानी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में दिए गए भाषण पर किसकी क्या प्रतिक्रिया आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम