newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक-अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले हमलावरों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Atiq Ahmed Shot Dead: उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों को प्रयागराज कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों को प्रयागराज कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बीते शनिवार को प्रयागराज स्थित काल्विन अस्पताल के सामने मेडिकल कराने के दौरान अतीक और अशरफ को तीन हमालवरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन तीनों ने गोली मारने के बाद धार्मिक नारे भी लगाए थे। उधर, हमला करने के बाद तीनों आरोपियों ने खुद को सरेंडर कर दिया था। तीनों आरोपी पत्रकार की वेशभूषा में आए थे। तीनों के पास आई कार्ड और फैक माइक आईडी भी था। तीनों ने बाइट लेने के बहाने पहले अतीक को गोली मारी और इसके बाद अशरफ को निशाना बनाया। इन आरोपियों ने दोनों माफियाओं को तब तक गोली मारी, जब तक की दोनों की मौत सुनिश्चित नहीं हो गई।

इस पूरी वारदात को यूपी पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था के चूक के रूप में देखा जा रहा है। तीनों आरोपियों के परिजनों ने इनसे दूरी बना ली है। उधर,  इनके पास से तुर्किए के हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिसकी आपूर्ति भारत में प्रतिबंध है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर इनके पास ये हथियार कहां से आए? कुछ मीडिया रिपोर्ट में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इन हथियारों की पाकिस्तान से अवैध आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा इसकी कीमत भी 5 से 8 लाख रुपए की बताई जा रही है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर इनके पास से इतने महंगे हथियार कहां से आए हैं? जाहिर है कि इस पूरे मामले में इन तीनों के अलावा और भी कई किरदार हैं। बहरहाल, योगी सरकार ने मामले की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।

आपको बता दें कि आज तीनों ही आरोपियों को भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच प्रयागराज के जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब ऐसें इन सभी से मामले से जुड़े कई मसलों को लेकर पूछताछ की जाएगी। हालांकि, अभी तक की हुई पूछताछ में तीनों ही आरोपियों के बयानों में विरोधाभाष साफ झलक रहा है।   वहीं, तीनों आरोपियों ने स्वीकारा है कि ये लोग अतीक से भी बड़ा माफिया बनना चाहते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए इन्होंने माफिया को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया था। वहीं, जिस अंदाज में इन आरोपियों ने अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतारा है, उससे स्पष्ट होता है कि ये लोग पेशेवर शूटर हैं। उधर, इस पूरे मसले को लेकर सीएम योगी पर विपक्षी दल हमलावर हो चुकी है।