newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INS Vikrant: विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है- पीएम मोदी

INS Vikrant: आईएनएस विक्रांत। इसके सुमद्री ट्रायल पूरे हो चुके हैं। जहाज में अल्‍ट्रा-मॉडर्न मेडिकल फैसिलिटीज के साथ पूरा मेडिकल कैंपस भी मौजूद होगा

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना को दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर मिलने जा रहा है। आईएनएस विक्रांत बस पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ही नहीं, समुद्र पर तैरता किला भी है। पीएम मोदी आज सुबह 9:30 बजे कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में इसे देशसेवा में समर्पित करेंगे। आईएनएस विक्रांत का निर्माण और डिजाइन, सब कुछ भारत में ही किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी नौसेना के नए झंडे का भी अनावरण करेंगे जो ब्रिटिश राज की परछाई से कोसो दूर होगा। देश को समर्पण करेगा आईएनएस विक्रांत। इसके समुद्री ट्रायल पूरे हो चुके हैं। जहाज में अल्ट्रा-मॉडर्न मेडिकल फैसिलिटी के साथ पूरा मेडिकल कैंपस भी मौजूद होगा।

लाइव अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे-

समंदर की अथाह शक्ति के साथ असीम महिला शक्ति, ये नए भारत की बुलंद पहचान बन रही है-पीएम मोदी

भारत ने गुलामी के एक निशान, गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है-पीएम मोदी

भारतीय नौसेना के ध्वज पर गुलामी की पहचान बनी हुई थी-पीएम मोदी

आज भारत इस लीग में शामिल होकर विकसित राज्य की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है-पीएम मोदी

ये स्वदेशी सामर्थ्य, स्वदेशी संसाधन और स्वदेशी कौशल का प्रतीक है-पीएम मोदी

आजादी के अमृत महोत्सव का अतुलनीय अमृत है विक्रांत- पीएम मोदी

केरल के समुद्री तट पर पूरा भारत एक नए भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है- पीएम मोदी


विक्रांत विशाल है, विराट है, विहंगम है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नए निशान का अनावरण किया है।

 पीएम मोदी कोचिन में स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि ‘स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर IAC विक्रांत, भारत के समुद्री इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है

हम एक मुक्त, खुला, समावेशी इंडो-पैसिफिक में विश्वास रखते हैं। इस संबंध में हमारे प्रयास प्रधानमंत्री की दृष्टि ‘SAGAR’ यानी ‘सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन दा रीजन’ से निर्देशित है