newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: पहली बार सामने आया भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र, Video में देखिए कितना भव्य है न्योता

Ayodhya Ram Mandir: निमंत्रण पत्र में अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर और प्रभु श्रीराम को खास जगह दी गई है। Invitation कॉर्ड के एक पेज में सिर्फ राम मंदिर और भगवान को दिखाया गया है। इसके अलावा दूसरे पेज में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बारे में पूरी डिटेल दी गई है।

नई दिल्ली। जल्दी ही रामभक्तों का इंतजार खत्म होने वाला है। आगामी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामनगरी को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां भी की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्षी दलों के नेता, बॉलीवुड, खेल और तमाम उद्योगपति इसमें शामिल होंगे। इसी बीच पहली बार भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निमंत्रण पत्र कितना शानदार है।

निमंत्रण पत्र में अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर और प्रभु श्रीराम को खास जगह दी गई है। इन्विटेशन कार्ड के एक पेज में सिर्फ राम मंदिर और भगवान को दिखाया गया है। इसके अलावा दूसरे पेज में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बारे में पूरी डिटेल दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त का समय भी बताया गया है। आखिर में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर भेजे गए निमंत्रण पत्र में 22 जनवरी 2024 तारीख बताई गई है।

हालांकि ट्रस्ट की ओर से इस इन्विटेशन कार्ड को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ये भव्य निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कई यूजर्स कमेंट भी कर रहे है।
बता दें कि इससे पहले आगामी 22 जनवरी यानी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रविंद्र मांझी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा था। इसके अलावा मीरा मांझी के घर जाकर उनके हाथ की बनाई चाय पी थी।