newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मोदी सरकार ने दिया केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा तो ट्विटर पर खुशी से गदगद हुए लोग

Modi Government: एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत होगी, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को इस निर्णय के लिए धन्यवाद देता हूं।”

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत केंद्र सरकार ने DA(Dearness Allowance) यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी कोरोना संकट के बीच हुई है। नए ऐलान के मुताबिक महंगाई भत्ता अब 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। यानी अब DA में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA की तीन किस्तें आनी बाकी थीं। कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार ने DA पर रोक लगा दी थी। वहीं अब DA बढ़ने के बाद सितंबर से कर्मचारियों को बंपर सैलरी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Salary-820

वहीं इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सरकार की वाहवाही हो रही है। लोग केंद्र सरकार के इस फैसले से लोग गदगद नजर आ रहे हैं। एक वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा कि, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटाई। अब 17% से बढ़ा कर 28% किया गया। एक जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ता यानी डीए।

वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत होगी, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को इस निर्णय के लिए धन्यवाद देता हूं।”

वहीं एक यूजर ने लिखा कि, “बहुत-बहुत धन्यवाद सर इस महंगाई से बचने के लिए यह भत्ता ऑक्सीजन का काम करेगा… कृपया ऑक्सीजन की सप्लाई जारी रखें अभी तक महागाई भत्ता 50% हो जाना चाहिए था… आप संवेदनशील सरकार हैं कर्मचारियों की व्यथा को अच्छे से समझ सकते हैं।”

देखिए लोगों ने सरकार के इस फैसले पर क्या कहा..