newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral video:”झुंड में तो सूअर आते हैं” वाला डायलॉग हुआ सच, अब क्या करेगा तेंदुआ

वीडियो में ये तीनों ही जंगली सुअर सड़क के बीचो-बीच तेंदुए के ऊपरी हिस्से को अपने दांतों से नोचते नजर आ रहे हैं। तेंदुआ छटपटा रहा है और इन सुअरों के चंगुल से बाहर आना चाह रहा है। लेकिन इस तेंदुए पर सुअरों का झुंड भारी पड़ता दिख रहा है।

नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमा का एक बहुत ही लोकप्रिय डायलॉग है “झुंड में तो सूअर आते हैं” आज हम आपको जो वीडियो दिखाने वाले हैं, ये वीडियो इस डायलॉग को शत-प्रतिशत सही साबित करता है। एक अकेले तेंदुए और तीन जंगली सूअरों का ये वीडियो निश्चित हीं आपको विचलित कर देगा। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तीन जंगली सूअर मिलकर एक अकेले तेंदुए का शिकार कर रहे हैं।सोशल नेटवर्किंग एप्प ट्वीटर पर वायरल हो रहा ये वीडियो तमिलनाडु के पलानी-कोडेकनाल रोड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तीन जंगली सुअरों के झुंड ने एक तेंदुए को दबोच रखा है। ये जंगली सुअर इस तेंदुए का शिकार करते नजर आ रहे हैं।

आप देख सकते हैं कि कैसे ये तेंदुआ अधमरी हालत में अपनी जान बचाकर भागने की कोशिस कर रहा है, लेकिन कहते हैं ना कि “एक अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता”, ठीक उसी तरह ये तेंदुआ भी अपनी जान बचाने में नाकामयाब नजर आ रहा है। वीडियो में ये तीनों ही जंगली सुअर सड़क के बीचो-बीच तेंदुए के ऊपरी हिस्से को अपने दांतों से नोचते नजर आ रहे हैं। तेंदुआ छटपटा रहा है और इन सुअरों के चंगुल से बाहर आना चाह रहा है। लेकिन इस तेंदुए पर सुअरों का झुंड भारी पड़ता दिख रहा है।

सोशल नेटवर्किंग एप्प ट्वीटर पर ये वीडियो वाइल्डलेन्स इको फाउन्डेशन नाम के ट्वीटर हैंडल से डाला गया है। कुछ देर में इस वीडियो को 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने कई सारे कमेंट भी किए हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो को विभ्तस और विचलित करने वाला बताया है। तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे प्रकृकि के लिए खतरनाक करार दिया है।