newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India: एयर इंडिया विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शख्स के खिलाफ हुआ ये बड़ा एक्शन

Air India: बीते दिनों में बेंगलुरु में उसके लोकेशन ट्रेस हुई थी, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग ने भी उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया है और पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की हैं।

नई दिल्ली। एयर इंडिया विमान में बुजुर्ग महिला के साथ शर्मनाक करतूत करने वाले एसके मिश्रा के खिलाफ उसकी कंपनी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया है। आरोपी एसके मिश्रा फार्गो कंपनी, जो कि अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी है, में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर था, लेकिन कंपनी को जैसे ही उसकी बेहुदगी का पता लगा, तो फौरन उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हम अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों से एक सम्मानित रवैये की उम्मीद रखते हैं। चाहे वो निजी क्षेत्र हो या पेशेवर। हम असम्मानित व्यवहार करने वाले किसी भी कर्मचारी को अपनी कंपनी में जगह नहीं दे सकते।

Air India.

जानिए पूरा माजरा

आपको बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया विमान में एक बुजुर्ग महिला पर ना महज पेशाब कर दिया था, बल्कि अपना निजी अंग भी दिखाया था। यह सबकुछ 26 नवबंर को हुआ था। महिला ने इसकी शिकायत एयर इंडिया के कर्मियों से की थी, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद महिला ने उच्चाधिकारियों का रुख किया। जिन्होंने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी को एक माह के लिए नो फ्लाइ जोन में डाल दिया। नो फ्लाइ जोन में डालने का मतलब यह है कि आरोपी एसके मिश्रा किसी भी विमान से अब एक माह तक यात्रा नहीं कर पाएगा। बता दें कि आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट चुकी है।

जारी हुआ लुकआउट नोटिस 

बता दें कि आज पुलिस की अनुशंषा पर आव्रजन ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद आरोपी देश छोड़कर कहीं नहीं जा सकता है। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आई है। हालांकि, बीते दिनों बेंगलुरु में उसकी लोकेशन ट्रेस हुई थी, लेकिन अब उसका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग ने भी उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया है और पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की हैं। साथ ही पूरे मामले पर डीजीसीए ने सख्त रुख अख्तियार कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन सभी लोगों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन पर मामले को संज्ञान में लेने के बाद कोताही बरतने के आरोप लग रहे हैं।

Air India

डीजीसीए का सख्त रुख 

इस संदर्भ में डीजीसीए ने खुद बयान जारी कर कहा था कि एयर इंडिया से इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है कि एक महिला के साथ कोई शख्स इतनी शर्मनाक करतूत करता है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ध्यान रहे कि पूरे मामले की जांच में क्रू मेंबर को भी शामिल किया गया है। अब इस पूरे मामले में यह देखने वाली बात होगी कि आरोपी की कब तक गिरफ्तारी हो पाती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम