newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

EVM: ‘मैंने उसके भी घर की लाज रखी है’, ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिखाया इस तरह आईना

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम पर कई बार आरोप लगा है। हकीकत ये है कि ईवीएम में वायरस, बग या किसी तरह के छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि ईवीएम से तकनीकी तौर पर भी छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने वक्त वक्त पर इस बारे में कदम उठाए हैं।

नई दिल्ली। विपक्षी दल लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाते हैं। विपक्षी दल कहते हैं कि इस मशीन से चुनाव में बीजेपी को फायदा होता है। वे फिर से बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग भी उठाते रहते हैं। इन्हीं विपक्षी दलों को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को शायराना अंदाज में करारा जवाब दिया है। उन्होंने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का एलान करने के दौरान मीडिया से कहा कि ईवीएम ने तो इसका विरोध करने वालों को भी जिताया है। राजीव कुमार ने कहा कि अगर ईवीएम बोल सकती, तो शायद कहती कि जिसने मेरे सिर पर तोहमत रखी है, मैंने उसके भी घर की लाज रखी है।

cec rajiv kumar

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम पर कई बार आरोप लगा है। हकीकत ये है कि ईवीएम में वायरस, बग या किसी तरह के छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि ईवीएम से तकनीकी तौर पर भी छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने वक्त वक्त पर इस बारे में कदम उठाए हैं। उन्होंने ईवीएम से चुनाव कराने को भी नियमों की बाध्यता बताया। राजीव कुमार ने कहा कि हम ईवीएम से चुनाव कराते हैं। ये मुद्दा नहीं है, बल्कि ईवीएम के कारण ही दुनियाभर में भारत की चुनावी प्रक्रिया की धाक जमी हुई है।

Election Commission

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक बनी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में भी इसकी गुणवत्ता साबित हो चुकी है। उन्होंने ईवीएम के साथ पर्ची छापने वाले वीवीपैट के बारे में कहा कि ईवीएम में वोट देने के बाद वीवीपैट से जो पर्ची निकलती है, उससे भी ईवीएम की सत्यता की पुष्टि हो जाती है। राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम के सौ फीसदी भरोसेमंद होने की पुष्टि भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व के मुख्य चुनाव आयुक्त का लोग वीडियो दिखाते हैं। जिसमें वो कहते दिखाई देते हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। जबकि, ये फर्जी है। ईवीएम ने अब तक हर पार्टी को चुनाव में जीत दिलाई है।