
नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हरियाणा में मिली जीत के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की, वहीं जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण और सकुशल चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर की जनता को बधाई दी। हरियाणा में कांग्रेस की हार के लिए अमित शाह ने राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर निशाना भी साधा। अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, वीरभूमि हरियाणा की जनता को नमन। हरियाणा में बीजेपी की यह प्रचंड जीत किसानों, गरीबों, पिछड़ों, जवानों और युवाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में अटूट विश्वास की जीत है। वीरभूमि की जनता ने जाति और क्षेत्र के आधार पर बाँटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकारते हुए बीजेपी के 10 वर्षों के विकास और गरीब कल्याण के ट्रैक रिकॉर्ड को चुना है।
वीरभूमि हरियाणा की जनता को नमन।
हरियाणा में भाजपा की यह प्रचंड जीत किसानों, गरीबों, पिछड़ों, जवानों और युवाओं का प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में अटूट विश्वास की जीत है।
वीरभूमि की जनता ने जाति और क्षेत्र के आधार पर बाँटने वाली कांग्रेस की… pic.twitter.com/bnVTVTgbJF
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2024
राहुल गांधी पर बरसते हुए उन्होंने कहा, अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि हरियाणा ने सबक सिखाया है। लगातार तीसरी बार बीजेपी को प्रदेश की सेवा करने का अवसर देने के लिए हरियाणा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार आपकी सभी आकांक्षाओं और आशाओं को पूर्ण करेगी। शाह ने कहा, चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार बीजेपी सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी ने जिस पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है। पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट लेने के लिए झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर डिलीवर करने वाली बीजेपी के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी है।
जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही, @BJP4JnK के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के…
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2024
वहीं जम्मू कश्मीर के नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर की जनता ने बीजेपी को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और बीजेपी को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। शाह बोले, कांग्रेस शासन में जिस जम्मू-कश्मीर में सिर्फ आतंक का राज था और हर दिन लोकतंत्र की हत्या होती थी, वहीं बीजेपी शासन में लोकतंत्र का महापर्व पूरी शान और शांति से मनाया गया। जम्मू-कश्मीर की जनता को 1987 के विधानसभा चुनाव भी अच्छी तरह याद हैं, जब कांग्रेस ने खुलेआम धांधली कर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया था। उसी कश्मीर घाटी में अब लोकतंत्र फिर से जीवित हुआ है। लोगों ने बिना दहशतगर्दी और आतंक के अपने प्रतिनिधि चुने। इस अभूतपूर्व बदलाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार।
मोदी जी ने देश की जनता से वादा किया था कि हम जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाएँगे। मुझे अत्यंत हर्ष है कि 80 के दशक से आतंकवाद के आने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने इतना पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव देखा और बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया।
इन सफल और…
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2024
गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने देश की जनता से वादा किया था कि हम जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाएँगे। मुझे अत्यंत हर्ष है कि 80 के दशक से आतंकवाद के आने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने इतना पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव देखा और बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लिया। इन सफल और ऐतिहासिक चुनावों के लिए मैं चुनाव आयोग, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर की जनता को हृदय से बधाई देता हूँ।