newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: जम्मू के सिधरा इलाके में तीन आतंकी मुठभेड़ में ढेर, ट्रक में बैठकर आए और एक घर में छिपे थे

तीनों आतंकियों से जिस तरह लंबी मुठभेड़ चली, उससे साफ है कि उनके पास काफी हथियार और गोलाबारूद था। फिलहाल सेना के सूत्रों के मुताबिक इलाके में घर-घर की तलाशी ली जा रही है। कुछ लोगों का कहना था कि ये तीन ही नहीं, और भी आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। जिसके बाद तलाशी का काम शुरू किया गया है।

जम्मू। जम्मू के सिधरा इलाके में एक घर में छिपे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। ये तीनों आतंकी ट्रक में बैठकर यहां पहुंचे थे। जिसके बाद एक घर में पनाह ली थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद सेना और अर्धसैनिक बलों ने घर को घेर लिया था। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। मुठभेड़ लंबी चली और सुरक्षाबलों को आखिरकार सफलता मिली। मुठभेड़ के बाद उस घर में आग लग गई, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिश चल रही थी। माना जा रहा है कि जम्मू के सिधरा इलाके में आतंकी किसी बड़ी वारदात को करने की तैयारी से आए थे।

target attack in kashmir

तीनों आतंकियों से जिस तरह लंबी मुठभेड़ चली, उससे साफ है कि उनके पास काफी हथियार और गोलाबारूद था। फिलहाल सेना के सूत्रों के मुताबिक इलाके में घर-घर की तलाशी ली जा रही है। कुछ लोगों का कहना था कि ये तीन ही नहीं, और भी आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। जिसके बाद तलाशी का काम शुरू किया गया है। पूरे सिधरा इलाके को सेना और सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। सभी लोगों से कहा गया है कि वे ऑपरेशन खत्म होने तक घर से किसी सूरत में बाहर न निकलें।

Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी लगातार गतिविधियां करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों को कई बार निशाना बनाया गया और जान ली गई है। पिछले दिनों खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के लॉन्च पैड पर आतंकियों का खासा जमावड़ा है। इन आतंकियों के जरिए जम्मू-कश्मीर के सरकारी दफ्तरों और अन्य जगह हमले करने का प्लान पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई ने रचा है। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों को और सतर्कता बरतने के निर्देश केंद्र सरकार ने दिए थे। नतीजे में आज तीन आतंकियों को बड़ी वारदात करने से पहले ही मौत के घाट उतारा गया है।