newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात से पहले टिकैत का ट्वीट, बाइडन से लगाई गुहार, तो लोगों ने बजाई बैंड

Farmers Protest: टिकैत ने आगे लिखा, पिछले 11 महीनों के अंदर विरोध प्रदर्शन में 700 किसानों ने जान गवाई है। हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। कृपया पीएम मोदी से मिलते समय हमारी चिंता पर ध्यान दें।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 3 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करने वाले हैं। सबकी निगाहें इस मुलाकात पर टिकी हुई हैं। लेकिन पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच होने वाली इस मुलाकात से पहले भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक ट्वीट किया है। जिसके चलते राकेश टिकैत एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। खास बात ये है कि इस ट्वीट में राकेश टिकैत ने कृषि कानून के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से हस्तक्षेप करने की मांग कर डाली हैं।

Rakesh Tikait

टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल से अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को टैग करते हुए लिखा है, ‘हम भारतीय किसान मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। टिकैत ने आगे लिखा, पिछले 11 महीनों के अंदर विरोध प्रदर्शन में 700 किसानों ने जान गवाई है। हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए। कृपया पीएम मोदी से मिलते समय हमारी चिंता पर ध्यान दें’।

बता दें कि भारत में चल रहे किसान आंदोलन को पहले भी अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिशें की जा चुकी हैं। वहीं बाइडन से कृषि कानून को लेकर गुहार लगाने वाले राकेश टिकैत की सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर क्लास लगा डाली।

राकेश टिकैत के उक्त ट्वीट के बाद ट्विटर पर किसानों के हक में बोले बाइडेन ट्रेंड करने लगा। बता दें कि कई मौकों पर इन कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार व किसान नेताओं के बीच वार्ता हुई है, लेकिन यह बेनतीजा रही है। ऐसे में जब पीएम मोदी अमेरिकी दौर पर गए हैं, तो ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा किया गया यह ट्वीट अभी खासा चर्चा में बना हुआ है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।