
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सियासत गरम है और बीजेपी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच, चर्चा है कि हिमाचल में सरकार बचाने और विधायकों को मनाने के लिए कांग्रेस आलाकमान सीएम पद से सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटा भी सकती है। उधर, पूर्व सीएम और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने आज सुबह बीजेपी के विधायकों समेत गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की। जयराम ठाकुर ने गवर्नर को बताया कि विधानसभा में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और स्पीकर के पास जाने पर दुर्व्यवहार किया गया। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को लग रहा है कि उसके विधायकों को स्पीकर सस्पेंड कर सकते हैं। ताकि सुक्खू सरकार का बजट पास हो जाए। जबकि, जयराम ठाकुर और बीजेपी के विधायकों ने गवर्नर से कहा है कि कट मोशन पर वोटिंग होनी चाहिए।
#WATCH | Shimla: After meeting Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla, BJP MLA Vipin Singh Parmar says, ” We have spoken to the Governor regarding the behaviour of the speaker inside the Assembly. Whenever cut motion is moved, a debate happens on that, and cut motion is the… pic.twitter.com/ltatDTUW0X
— ANI (@ANI) February 28, 2024
जयराम ठाकुर ने इससे पहले साफ कहा था कि हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार बहुमत खो चुकी है। इसी वजह से बीजेपी वोटिंग की मांग कर रही है, ताकि सुक्खू साबित कर सकें कि उनके साथ बहुमत है। हिमाचल प्रदेश में ये स्थिति इस वजह से बनी है क्योंकि मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को वोट न देकर बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन का पक्ष लिया। इससे सिंघवी और महाजन को 34-34 वोट मिले और फिर पर्ची निकालने पर हर्ष महाजन को विजेता घोषित कर दिया गया। इसके बाद ही बीजेपी ने सुक्खू सरकार के अल्पमत में होने का दावा करना शुरू किया। खबर ये भी है कि कांग्रेस के 26 विधायक सुक्खू के खिलाफ हैं और उनकी मांग सीएम बदलने की है।
इस बीच, कांग्रेस ने सुक्खू सरकार को बचाने के लिए कोशिश तेज कर दी है। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को कांग्रेस ने नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी हिमाचल जाने को कहा है। इस बीच, खबर ये भी है कि लंदन गए राहुल गांधी की बातचीत खरगे से हुई है और हिमाचल में सरकार बचाने के लिए सीएम पद से सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाने का फैसला भी पार्टी ले सकती है।