newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Former Colleague Targets Arvind Kejriwal : सरकारी बंगला लिया, वो भी ‘शीशमहल’…अरविंद केजरीवाल पर अब पूर्व सहयोगी ने साधा निशाना

Former Colleague Targets Arvind Kejriwal : बीजेपी विधायक अनिल कुमार बाजपेयी ने कहा कि आरोप लगाने में आम आदमी पार्टी को पद्मश्री मिला हुआ है। अरविंद केजरीवाल, आतिशी और मनीष सिसोदिया ये सभी झूठ बोलने में माहिर हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके पुराने दावे याद दिलाते हुए आज उनके एक पूर्व सहयोगी ने निशाना साधा। दिल्ली सीएम आवास को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार और पीडब्लयूडी विभाग के बीच जारी विवाद के बीच बीजेपी विधायक अनिल कुमार बाजपेयी जो पहले अरविंद केजरीवाल की पार्टी के सदस्य थे, उनका कहना है कि मैं तो आम आदमी पार्टी से विधायक रहा हूं। केजरीवाल के पुराने ऑडियो,  वीडियो निकाल लीजिए वह कहते थे कि वह सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने फिर भी सरकारी बंगला ले लिया, और वह भी शीशमहल।

अनिल कुमार बोले, मनीष सिसोदिया कहते थे सरकारी बंगला नहीं लेंगे, उन्होंने भी ले लिया। आतिशी ने भी सरकार बंगला ले लिया। स्वाराज के नाम पर चुनाव जीतने वाले अब अपना वादा भूल गए। केजरीवाल ने कहा था कोई भी नई पॉलिसी लाने से पहले दिल्ली की जनता से बात करेंगे मगर उन्होंने ऐसा भी नहीं किया। आज केजरीवाल जनता की अदालत लगा रहे हैं, बरौली विधानसभा में आप की जनता की अदालत फेल हो गई। केजरीवाल की कहनी और कथनी में बहुत फर्क है।

बीजेपी विधायक ने कहा, आरोप लगाने में आम आदमी पार्टी को पद्मश्री मिला हुआ है। अरविंद केजरीवाल, आतिशी या मनीष सिसोदिया ये सभी झूठ बोलने में माहिर हैं। इनसे पूछिए कि दिल्ली से बेहतर कौन सी सरकारें नहीं चल रही हैं? शराब नीति को कौन लाया। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। सीसीटीवी वालों की पेमेंट नहीं हुई। वाई फाई वाले अपने उपकरण निकाल ले गए क्योंकि उनको भी भुगतान नहीं किया गया। बाजपेयी ने दावा किया आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। जिस तरह से दिल्ली से सटे हरियाणा में बीजेपी का कमल खिला है वैसे ही दिल्ली की जनता भी इस बार केजरीवाल के झांसे में न आकर बीजेपी को ही मौका देगी।