newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कुल 646 डॉक्टरों का हुआ निधन, इस राज्य से सबसे अधिक मौतें

Second Wave of Corona Virus: बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली में 109 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस मामले में बिहार दूसरे नंबर है। बता दें कि बिहार में 97 डॉक्टरों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश में मरने वालों की संख्या में अधिक इजाफा देखने को मिला। हालांकि अब कोरोना के नए मामलों पर लगाम लगती दिख रही है। बता दें कि जहां कुछ हफ्ते पहले देश में 3 से 4 लाख के बीच में नए मामले रोजाना सामने आ रहे थे। वहीं एक लाख के आसपास नए मामले आ रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 1 लाख 20 हजार 5294 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3,380 लोगों की मौत हुई है। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 15,55,248 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,97,894 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

Corona Death

इन आंकड़ों से अलग कोरोना योद्धाओं पर भी दूसरा लहर का असर देखने को मिला है। बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को जारी किए गए अपने आंकड़ें में बताया है कि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से अबतक 646 डॉक्टरों की मौत हुई है।

इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्यवार आंकड़ें भी जारी किए हैं। जिसमें दिल्ली एक ऐसा राज्य जहां चिकित्सकों की अधिक मौतें हुई हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली में 109 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस मामले में बिहार दूसरे नंबर है। बता दें कि बिहार में 97 डॉक्टरों की मौत हुई है।