newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: मंहगाई से पाकिस्तान हुआ पस्त तो अपने ही मुल्क का माखौल उड़ाने लगे उसके बाशिंदे, वायरल हुए कई वीडियो

बढ़ती महंगाई को लेकर इमरान खान सरकार लोगों के निशाने पर हैं। विपक्ष जोरदार हमला बोल ही रहा है साथ में आम लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। जबकि पाकिस्तान में रहने वाले लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का ही जमकर मजाक बना रहे हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है, जनता त्रस्त है। जबरदस्त महंगाई के साथ-साथ पाकिस्तान वित्तीय संकट का भी सामना कर रहा है। खाने के जरूरी सामान से लेकर बिजली तक सब इतनी महंगी हो गई है कि आम लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। हाल ही बिजली के दाम में भारी बढ़ोत्तरी उस वक्त कर दी गई जब पेट्रोल, डीजल और चीनी जैसी दूसरे चीजें आम जनता के लिए बेहद महंगी हो गई हैं। ऐसे में आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ लोग पाकिस्तान का जबरदस्त मजाक बना रहे हैं।

दरअसल बढ़ती महंगाई को लेकर इमरान खान सरकार लोगों के निशाने पर हैं। विपक्ष जोरदार हमला बोल ही रहा है साथ में आम लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। जबकि पाकिस्तान में रहने वाले लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का ही जमकर मजाक बना रहे हैं। ना सिर्फ पाकिस्तान में रहने वाले लोग बल्कि वे पाकिस्तानी भी पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं जो विदेश में रहते हैं। ऐसे कई वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल पाकिस्तान में महंगाई से आम लोगों की जिंदगी बेहाल हो चुकी है। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में खाने की कीमतें दोगुना हो चुकी हैं, जबकि घी, तेल, आटा और चिकन की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तान के फेडरल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (FBS) के अनुसार, अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2021 तक, बिजली की दरें 57 फीसदी बढ़कर 4.06 रुपये प्रति यूनिट से कम से कम 6.38 रुपये प्रति यूनिट हो गईं। वहीं अब एक बार और पेट्रोल के दाम बढ़ने वाले हैं, जिससे पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ सकती है।