newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के विभाग अब संभालेंगे केजरीवाल के ये दो मंत्री, जानिए किसे क्या मिला

सीबीआई ने पहले जब मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था, तो उन्होंने बजट की तैयारी का हवाला देकर वक्त मांगा था। पिछले रविवार को पूछताछ के लिए वो पेश हुए थे। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

नई दिल्ली। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के विभाग अब कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बांट दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल में 2 खाली जगह भर सकते हैं। तब नए मंत्रियों को इनमें से विभाग दिए जाएंगे। केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं है। उन्होंने साल 2020 में अपने सारे विभाग बाकी मंत्रियों में बांट दिए थे। शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया सीबीआई की गिरफ्त में हैं। सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को उनको राहत नहीं मिली थी। वहीं, सत्येंद्र जैन को भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल गए एक साल हो चुका है।

rajkumar anand and kailash gehlot
राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत की फाइल फोटो।

मनीष सिसोदिया के पास वित्त, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, आबकारी, स्वास्थ्य, गृह, उद्योग, जल संसाधन समेत 18 विभाग थे। शिक्षा विभाग राजकुमार आनंद को दिया गया है। जबकि, कैलाश गहलोत वित्त समेत अन्य विभाग संभालेंगे। अब दिल्ली का बजट पेश करने का जिम्मा भी कैलाश गहलोत को मिला है। सीबीआई ने पहले जब मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था, तो उन्होंने बजट की तैयारी का हवाला देकर वक्त मांगा था। पिछले रविवार को पूछताछ के लिए वो पेश हुए थे। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उनको हाईकोर्ट जाने के लिए कहा गया था।

arvind kejriwal manish sisodia satyendra jain

दोनों मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद अब केजरीवाल सरकार में 5 मंत्री रह गए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पहले से ही केजरीवाल के पास थे। सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को राहत न मिलने पर इन्हें मंजूर कर लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को भेजा गया। बीजेपी भी लगातार सत्येंद्र जैन और सिसोदिया के इस्तीफे का दबाव बना रही थी।