newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्रंप जाएंगे राजघाट, महात्मा गांधी को अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन

भारत दौरे पर आने वाले राष्ट्राध्यक्ष एवं गणमान्य विदेशी मेहमान अक्सर राजघाट जाकर सत्य अहिंसा के प्रबल पुजारी एवं विश्व बंधुत्व के मसीहा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट जाते हैं।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी होंगी। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा। वहां से वे सीधे राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।

US President Donald Trump and Narendra Modi
फाइल फोटो

भारत दौरे पर आने वाले राष्ट्राध्यक्ष एवं गणमान्य विदेशी मेहमान अक्सर राजघाट जाकर सत्य अहिंसा के प्रबल पुजारी एवं विश्व बंधुत्व के मसीहा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट जाते हैं।

US President Donald Trump and Narendra Modi
फाइल फोटो

इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अगले चरण की वार्ता होगी जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत होगी। ट्रंप का दो दिवसीय दौरा सोमवार को गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद से शुरू हुआ जहां उन्होंने नव निर्मित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ‘मोटेरा स्टेडियम’ में उपस्थित जमसमूह को संबोधित किया था। ट्रंप अहमदाबाद से फिर आगरा गए जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया।