newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee Targets Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव नतीजे आते ही विपक्षी गठबंधन में तनातनी!, राहुल गांधी पर भड़कीं ममता बनर्जी; कांग्रेस पर भी कसा तंज

Mamata Banerjee Targets Rahul Gandhi: ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 29 सीटों पर जीत हासिल कर दबदबा कायम रखा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को सिर्फ 1 ही सीट पर जीत हासिल हुई है। जबकि, बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा और उसके 12 प्रत्याशी ही चुनकर लोकसभा पहुंच सके।

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्ष के इंडिया गठबंधन में तनातनी देखने को मिलने लगी है। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राहुल गांधी पर भड़की नजर आईं। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपने गुस्से का इजहार किया और कांग्रेस पर तंज भी कसा।

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 29 सीटों पर जीत हासिल कर दबदबा कायम रखा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को सिर्फ 1 ही सीट पर जीत हासिल हुई है। जबकि, बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा और उसके 12 प्रत्याशी ही चुनकर लोकसभा पहुंच सके। लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान होने के बाद ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे को बधाई दी, शरद पवार को बधाई दी, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी बधाई दी। ममता ने इसके बाद कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को भी जीत की बधाई दी, लेकिन कांग्रेस नेता की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

mamata banerjee

ममता बनर्जी ने नाराजगी के अंदाज में कहा कि राहुल गांधी ने इसलिए जवाब नहीं दिया होगा, क्योंकि वो व्यस्त होंगे। ममता बनर्जी ने इसके बाद कांग्रेस पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है, तो मेरा कुछ नहीं जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कांग्रेस से कहा था कि 2 सीट ले लो और लड़ लो, नहीं तो वो भी नहीं मिलेगा। उससे आगे ममता ने कहा कि मेरी बात को कांग्रेस ने नहीं माना और मेरी बात सही साबित हुई। ममता बनर्जी के इस रुख के बाद अब सबकी नजर इस पर है कि बुधवार को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की जो अहम बैठक होनी है, उसमें टीएमसी का कोई प्रतिनिधि रहता है या नहीं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के दिन 1 जून को जब विपक्षी गठबंधन की बैठक हुई थी, तब उसमें ममता बनर्जी नहीं गई थीं।