newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter का यूटर्न, रिस्टोर किया उपराष्ट्रपति के निजी अकाउंट पर ब्लू टिक, अब सफाई में कही ये बात

Twitter: उधर भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने सफाई दी है। प्रवक्ता ने बताया कि, जुलाई 2020 से अकाउंट इनएक्टिवेट है। हमारी सत्यापन नीति के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हटा सकता है।

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने कुछ घंटे बाद ही भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) के निजी ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक रिस्टोर कर दिया। इससे पहले शनिवार को ट्विटर ने उपराष्ट्रपति नायडू के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड करते हुए उसमें से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया था।

twitter owner and Venkaiah Naidu

उधर भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने सफाई दी है। प्रवक्ता ने बताया कि, जुलाई 2020 से अकाउंट इनएक्टिवेट है। हमारी सत्यापन नीति के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हटा सकता है।

ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ट्रेंड करने लगा, हालांकि इस दौरान लोगों ने ट्विटर द्वारा उठाये गए इस कदम पर अपना विरोध दर्ज किया।